भारत की युवा घुड़सवार वास्वी खैतान ने जर्मनी के हेगन ATW स्थल पर आयोजित FEI टुएटो राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया है। वह इस चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बन गई हैं। वास्वी ने अपने घोड़े ‘पास्केलेना’ पर शानदार कंट्रोल दिखाते हुए दो चरणों वाले इस इवेंट में जीत हासिल की। उनकी इस शानदार जीत के बाद परंपरा के अनुसार, भारत का राष्ट्रगान जर्मनी के हेगन ATW में बजाया गया। 14 साल की वास्वी कुछ दिनों पहले 125 सेमी बाधा ऊंचाई प्रतियोगिता में 26वें स्थान पर रही थीं। लेकिन अब 115 सेमी बाधा ऊंचाई प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। वास्वी को योगा वेलनेस की रुचिका ने दी बधाई जर्मनी में बड़ी जीत के बाद वास्वी खैतान की योगा ट्रेनर रुचिका साध ने एक पोस्ट जरिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे अपने ईस्टर वास्वी खैतान पर बहुत गर्व है, फी टुएटो राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई!’ इदा योग वेलनेस की ट्रेनर ने आगे कहा, ‘पहले दिन से ही हमने योग, मैट पिलेट्स और ध्यान को संतुलित किया, ताकि वास्वी को अपने घोड़ों पर सीधे और स्थिर रहने के लिए आवश्यक शक्ति, संतुलन और ध्यान बनाने में मदद मिल सके। ये अभ्यास उनके पोस्चर, कोर स्टेबिलिटी और अलाइनमेंट को बेहतर बनाने के लिए बेहद जरूरी थे। जिससे वह प्रशिक्षण के साथ प्रदर्शन कर सके। इससे ध्यान को बढ़ाने और दबाव में शांत बने रहने में मदद मिलती है।’ कौन हैं वास्वी खैतान? 31 मार्च 2010 को जन्मी वास्वी खैतान 14 साल की उम्र में भारत की सबसे तेजी से उभरी हुई घुड़सवारों में से एक हैं। वास्वी ने महज 3 साल की उम्र से घुड़सवारी शुरू कर दी थी। आज 14 साल की छोटी-सी उम्र में वह दुनिया की कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। वास्वी का सपना है कि वह 2026 में होने वाले यूथ ओलिंंपिक और एशियन ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीताए।