रेसलर विनेश फोगाट के फॉरेन कोच वॉलर अकोस ने खुलासा किया है कि फाइनल से पहले वजन घटाने की प्रोसेस के दौरान एक समय उन्हें लगा कि विनेश मर जाएगी। हंगरी के कोच ने एक सोशल पोस्ट में लिखा कि विनेश ने वजन घटाने के लिए पूरा दम झोंक दिया। विनेश की मेहनत देखकर मुझे लगा कि कहीं उनकी मौत ना हो जाए। हालांकि, कोच ने कुछ देर बाद अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी। पेरिस ओलिंपिक में विनेश फाइनल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण अयोग्य घोषित हो गई थी। उससे पहले भारतीय रेसलर ने रात-भर वजन कम करने का प्रयास किया था। फाइनल मुकाबले से पूर्व विनेश फोगाट ने करीब साढ़े पांच घंटे तक कड़ी मेहनत की थी। लेकिन हार्ड वर्क के बावजूद वे अपने वजन को कंट्रोल में नहीं ला सकीं। पढ़िए वॉलर अकोस की पोस्ट…
अकोस ने पोस्ट में लिखा- ‘सेमी फाइनल मुकाबले के बाद उनका वजन करीब 2.7 किलोग्राम अधिक था( जिसके बाद हमने करीब 1 घंटे और 20 मिनट तक कड़ा एक्सरसाइज कराया। इसके बावजूद 1.5 किलोग्राम वजन अधिक दिख रहा था। इस दौरान उसके शरीर पर पसीने की एक बूंद भी नहीं थी। अकोस ने आगे लिखा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। आधी रात से लेकर सुबह 5.30 बजे तक विनेश ने कई कार्डियो मशीनों और कुश्ती के मूव्स पर मेहनत की। इस बीच वह आराम के लिए केवल 2 से 3 मिनट का समय लेती थीं। आखिरकार वे थक कर गिर गई। हमने उसे फिर से उठाया और सोना में एक घंटा गुजारा। मैं ऐसा सोच समझकर नहीं लिख रहा हूं। मगर मुझे एहसास हो रहा था कि उसकी मौत हो सकती है।’ वजन घटाने एक्सरसाइज की, बाल और नाखून काटे; छोटे कपड़े भी पहने
6 अगस्त को लगातार 3 मैच जीतने के बाद विनेश का वजन 52.700 किग्रा हो गया था। कोचिंग स्टॉफ रात 11 बजे इसकी जानकारी लगी। उसके बाद मेडिकल टीम ने रात भर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की।
विनेश से एक्सरसाइज कराई गई। उन्हें खाना और पानी भी नहीं दिया। बाल तक काटे गए। फिर भी वजन कम नहीं हुआ तो नाखून काटे गए और छोटे कपड़े तक पहनाए गए। विनेश का वजन कम हुआ, लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किग्रा पर अटक गया। 2 दिन पहले CAS कोर्ट ने अपील खारिज की
2 दिन पहले बुधवार, 14 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश की पेरिस ओलिंपिक में जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। पूरी खबर CAS के फैसले के बाद विनेश की पोस्ट… ‘मेरी बारी ते लगदे, तू रब्बा सुत्ता ही रह गया’
रेसलर विनेश फोगाट ने गुरुवार, 15 अगस्त को सिल्वर की अपील खारिज होने के बाद इमोशनल पोस्ट की। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट पर रोते हुए अपनी फोटो डाली और इस फोटो में सिंगर बी प्राक का गाना, ‘मेरी बारी ते लगदे, तु रब्बा सोता रह गया…’ भी लगाया। पूरी खबर ओलिंपिक से बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान; लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई
पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।’ पूरी खबर
विनेश के कोच का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी:अकोस ने फेसबुक पर लिखा, फिर डिलीट किया; 100 ग्राम ओवरवेट के कारण अयोग्य हुईं
RELATED ARTICLES