Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousविमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित:चैंपियन भारत के ग्रुप में श्रीलंका...

विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित:चैंपियन भारत के ग्रुप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज; मलेशिया के 4 मैदानों पर होंगे 41 मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के ग्रुप में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान मलेशिया को रखा गया। मलेशिया के 4 स्टेडियम में टूर्नामेंट के 41 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जनवरी 2025 से शुरू होगा। पिछली बार की तरह की इस बार भी 16 टीमें हिस्सा लेंगी, 2 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। बायुमास ओवल में ग्रुप-ए के सभी मैच
सेलान्गोर के बायुमास ओवल मैदान पर ग्रुप ए के सभी मैच होंगे। टीम इंडिया भी ग्रुप ए में का ही हिस्सा हैं। ग्रुप-ए के अलावा यहां फाइनल भी खेला जाएगा। डाटो में बने डॉक्टर हरिजीत सिंह जोहर क्रिकेट एकेडेमी के स्टेडियम में ग्रुप बी के सभी मैच होंगे। सारावाक के बोरनिओ क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रुप सी और सेलान्गोर के ही यूकेएम वाएसडी ओवल स्टेडियम में ग्रुप डी के मैच खेले जाएंगे। समोआ टीम खेलेगी अपना पहला वर्ल्ड कप
जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक समोआ टीम पहली बार ही किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। उन्हें ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफ्रीकन क्वालिफायर टीम के साथ रखा गया है। ग्रुप-ए में शामिल मलेशिया का भी यह पहला ही विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप रहेगा। ग्रुप-बी में पिछली रनर-अप टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका को रखा गया है। जबकि ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और एशिया क्वालिफायर की टीम रहेगी। 19 जनवरी को पहला मैच खेलेंगी टीम इंडिया
16 टीमों के बीच 16 वॉर्म-अप मैच 13 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। वॉर्म-अप मैच 16 जनवरी तक चलेंगे, 17 जनवरी को ब्रेक रहेगा। फिर 18 जनवरी को ओपनिंग डे पर ही 6 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इंडिया विमेंस टीम अपना पहला मैच 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप के बाद होगा सुपर-6 स्टेज
हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं, ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सुपर-6 स्टेज होगा, हर ग्रुप की 3-3 टॉप टीमें सुपर-6 स्टेज में एंट्री करेंगी। सुपर-6 स्टेज 25 जनवरी से शुरू होगा। यहां 2 ग्रुप में कुल 12 टीमें रहेंगी, हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच 30 और 31 जनवरी को 2 सेमीफाइनल खेले जाएंगे। जिनकी विजेता टीमों के बीच 2 फरवरी को फाइनल होगा। भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था खिताब
विमेंस क्रिकेट में अंडर-19 वर्ल्ड कप का कॉन्सेप्ट 2023 से ही लागू हुआ। तब साउथ अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट को इंडिया विमेंस टीम ने जीता था। शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन पर ही समेट दिया था। भारत ने फिर 14 ओवर में महज 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप टी-20 फॉर्मेट में होता है, जबकि मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है। मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप पहली बार 1988 में हुआ, 1998 से टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। इसी तरह विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप भी हर 2 साल में होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments