ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन को जगह नहीं मिली है, जबकि टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। जोनेसन के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में तायला व्लामिन्क को शामिल किया गया है। डार्सी ब्राउन चोट के बाद वापसी करेंगी। अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज
टी-20 विश्व कप के लिए के लिए चुनी गई टीम ही अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। ऑलराउंडर हीदर ग्राहम टीम के साथ UAE नहीं जाएंगी। स्क्वॉड का ऐलान करने करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट के हेड ऑफ परफॉर्मेंस और नेशनल सिलेक्टर शॉन फ्लेगर ने कहा, “यह काफी समय बाद पहली बार है जब विश्व कप से पहले हमारे सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध थे और जिसकी वजह से हमने एक स्थिर और बैलेंस्ड टीम तैयार की है।” उन्होंने ऑलराउंडर फोइबे लिचफील्ड के बारे में कहा, “फोइबे हमारे लिए एक्स-फैक्टर हैं और यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा। तायला व्लामिन्क और डार्सी ब्राउन की तेज गेंदबाजी जोड़ी वह है, जिसे हम कुछ समय से आजमाना चाहते थे।” विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोइबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (उपकप्तान), सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन सट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और तायला व्लामिन्क। बांग्लादेश से UAE शिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप
कुछ दिन पहले बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट कर दिया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 6 दिन पहले यह ऐलान किया, हालांकि मेजबानी बांग्लादेश के ही पास है। 3 अक्टूबर शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट अपने यहां कराने में रुचि दिखाई थी, लेकिन काउंसिल ने मुकाबले UAE में कराने का फैसला लिया। BCCI ने खारिज किया था ICC का प्रस्ताव
ICC ने BCCI से टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारतीय बार्ड ने ICC के प्रस्ताव यह कहकर खारिज कर दिया था कि हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया था कि भारत अगले साल 2025 में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। 10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
UAE में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान:डार्सी ब्राउन की वापसी, अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन को जगह नहीं
RELATED ARTICLES