Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousविमेंस बिग बैश के ड्राफ्ट में जेमिमा और दीप्ति शामिल:कुल 6 भारतीय...

विमेंस बिग बैश के ड्राफ्ट में जेमिमा और दीप्ति शामिल:कुल 6 भारतीय खिलाड़ी चुनी गईं, स्मृति मंधाना एडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलेंगी

विमेंस बिग बैश लीग 2024 के ओवरसीज ड्राफ्ट में जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा सहित 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। जेमिमा रॉड्रिग्स और शिखा पांडे ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलेंगी। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मेलबर्न स्टार्स से खेलती नजर आएंगी। इससे पहले स्मृति मंधाना को डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री-ड्राफ्ट ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में चुना था। जेमिमा, जोनासन और शिखा WBBL में भी एक टीम में
विमेंस प्रीमियर लीग और विमेंस कैरेबियन लीग के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स, जेस जोनासन और शिखा पांड़े विमेंस बिग बैश लीग में भी एक टीम से खेलती नजर आएंगी। तीनों ही खिलाड़ियों को ब्रिस्बेन हीट ने इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। तीनों खिलाड़ी WPL में दिल्ली कैपिटल्स और WCPL में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए एक टीम से खेल चुकी हैं। ​​​​स्मृति मंधाना डिफेंडिंग चैंपियन से खेलेंगी
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना विमेंस बिग बैश लीग के इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलती नजर आएंगी। उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ प्री-ड्रॉफ्ट ओवरसीजन कॉन्ट्रैक्स साइन किया है। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। मंधाना के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को भी के ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया है। 28 साल की मंधाना लीग के 10 साल के इतिहास में चौथी टीम से खेलती नजर आएंगी। इससे पहले मंधाना ने 2016 में ब्रिस्बेन हीट, 2018-19 में होबार्ट हरिकेन्स, 2021 में सिडनी थंडर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। भारत की वाइस कैप्टन मंधाना 2023 में इस लीग का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट और घरेलू क्रिकेट के कारण लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था। लीग का मौजूदा सीजन 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। विमेंस ड्राफ्ट के लिए केट क्रॉस और लॉरेन फिलर शामिल
महिलाओं के ड्राफ्ट के लिए इंग्लैंड की केट क्रॉस और लॉरेन फिलर, दोनों पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल, जिन्हें होबार्ट हरिकेंस द्वारा रिटेन किया जा सकता है। इस वर्ष के BBL ड्राफ्ट के लिए 30 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी के नाम मांगे गए थे। इसमें हांगकांग, युगांडा, जापान, ग्रीस, इंडोनेशिया और रोमानिया जैसे उभरते क्रिकेट देशों के भी खिलाड़ी है। ड्राफ्ट में कई बिग बैश आइकन की वापसी भी देखी गई है। हारिस रउफ, जिन्हें मेलबर्न स्टार्स द्वारा रिटेन किया जा सकता है। उन्होंने 6-9 गेम प्लस फाइनल के लिए नामांकन किया गया है। स्टार्स के साथ उनका पिछला कार्यकाल शानदार था। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स को कई मैच जिताए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments