Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousवीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख:एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल,...

वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख:एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल, IPL कोच का ऑफर ठुकराया

पूर्व भारतीय बैटर वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख बने रहेंगे। उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा। लक्ष्मण का तीन साल का करार अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है।
इससे पहले यह कहा जा रहा था कि अगले साल के IPLसीजन के लिए वह किसी फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बन सकते हैं। लक्ष्मण ने इन सभी संभावनाओं को नकार कर NCA प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। लक्ष्मण को सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का प्रेजिडेंट रहते साल 2021 में NCA की कमान सौंपी थी। NCA नए कैम्पस में शिफ्ट होने वाला है
नेशनल क्रिकेट एकादमी अब नए कैम्पस में शिफ्ट होगा। पहले यह चिन्नास्वामी स्टेडियम में संचालित किया जा रहा था। इस अत्याधुनिक एनसीए परिसर में कम से कम 100 पिच होंगी, जिसमें 45 इनडोर पिच शामिल हैं। तीन अंतरराष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक पुनर्वास केंद्र, आवास सुविधाएं और ओलिंपिक आकार के पूल के अलावा कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ये सारे काम अपने आखिरी स्टेज में है। खिलाड़ियों को ये सारी सुविधा अगले साल की शुरुआत से मिलने की संभावना है। द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद लक्ष्मण को दी गई थी जिम्मेदारी
लक्ष्मण से पहले राहुल द्रविड़ के पास NCA की जिम्मेदारी थी। साल 2021 में द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाने के बाद NCA की जिम्मेदारी लक्ष्मण को सौंपी गई थी। NCA में अपने पहले तीन साल के कार्यकाल के दौरान, लक्ष्मण ने इंजरी मैनेजमेंट, खिलाड़ी पुनर्वास, कोचिंग कार्यक्रमों और सीनियर टीम-जूनियर टीम के साथ महिला क्रिकेट के लिए बढ़िया रोडमैप तैयार किया है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को चाहिए 7 जीत:10 टेस्ट बाकी, इनमें 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ; न्यूजीलैंड भी देगा चुनौती श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया 18 सितंबर तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगी। 19 सितंबर से फिर भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक लगातार क्रिकेट खेलना है। इसके बाद IPL और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। पूरी खबर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा भारत:BCCI ने ICC का ऑफर ठुकराया; सेक्रेटरी जय शाह बोले- NCA में ट्रेनिंग कर सकेंगे ओलिंपियन ​​​​​​​भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments