बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, एक्टर फिरदौस अहमद और ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप है। इसके अलावा करीब 400 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मौजूदा समय में शाकिब अल हसन पाकिस्तान दौरे पर हैं। वह बांग्लादेश की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और अभी रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी पर कपड़े की दुकान में काम करने वाले रुबेल नाम के शख्स की हत्या का आरोप है। 5 अगस्त को रुबेल ने एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में हिस्सा लिया था। रैली के दौरान किसी ने सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में रुबेल को छाती और पीठ में गोलियां लगी। इसकी वजह से 7 अगस्त को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शाकिब और फिरदौस इसी साल बने थे सांसद शाकिब और फिरदौस इस साल जनवरी में आवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए थे। हालांकि, प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद उनकी सांसदी भी छीन गई। विवादों से शाकिब का गहरा नाता बांग्लादेश का यह स्टार ऑलराउंडर अक्सर मैदान और मैदान के बाहर विवादों के चलते चर्चा में बना रहता है। इस साल अप्रैल महीने में उन्होंने ग्राउंड स्टाफ के साथ हाथापाई की थी। उसका फोन छीनने की कोशिश की थी और उसे हथप्पड़ मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा वह मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और अंपायर्स से भी कई बार भीड़ चुके हैं। शाकिब का इंटरनेशनल करियर 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शाकिब ने टेस्ट में 4505 रन बनाने के साथ 237 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2551 रन और 149 विकेट चटकाए हैं।