Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousशाकिब जब तक दोषी साबित नहीं होते, खेलते रहेंगे- BCB:प्रेसिडेंट फारूक अहमद...

शाकिब जब तक दोषी साबित नहीं होते, खेलते रहेंगे- BCB:प्रेसिडेंट फारूक अहमद बोले- भारतीय दौरे में टीम का हिस्सा होंगे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हत्या के आरोप में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बचाव किया है। बोर्ड के प्रेसिडेंट फारुक अहमद ने कहा- ‘शाकिब अल हसन जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते हैं। तब तक बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हम उन्हें भारतीय दौरे के लिए भी टीम में चाहते हैं।’ 3 दिन पहले रविवार, 25 अगस्त को एक लीगल नोटिस में BCB से शाकिब को बांग्लादेश की नेशनल टीम से हटाने और पाकिस्तान दौरे से वापस बुलाने की मांग की गई थी। इस पर BCB प्रेसिडेंट ने बयान दिया है। फिलहाल, शाकिब अल हसन पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश टीम का हिस्सा है। 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में 30 अगस्त से शुरू होगा। पहले मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। शाकिब पर लगा है हत्या का आरोप
डेली स्टार की रिपोर्ट अनुसार, रफिकुल इस्लाम ने कहा कि 5 अगस्त को उनका बेटा रुबेल अडाबार के रिंग रोड एरिया में विरोध कर रहा था। जिसमें रुबेल के साथ कई और भी स्टूडेंट्स शामिल थे। शाकिब समेत 147 लोगों पर इलजाम लगा कि उन्होंने आंदोलन करने वालों पर फायरिंग के आदेश दिए थे। साथ ही कई आरोपी फायरिंग करने वालों में भी शामिल थे। गोलीबारी के दौरान रुबेल घायल हो गया था, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन 2 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पिता ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी। हसीना की सरकार में मंत्री थे शाकिब
शाकिल इसी साल सांसद बने थे। वे शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे। देश में हिसंक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही उन्हें देश भी छोड़ना पड़ा। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है। 7 अगस्त को हुई थी रुबेल की हत्या, कनाडा में थे शाकिब
PTI के अनुसार, रफिकुल इस्मला के बेटे रुबेल की हत्या 7 अगस्त को आंदोलन के दौरान हुई। FIR में शाकिब को आरोपी नंबर 27 या 28 बनाया गया है। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि शाकिब 5 अगस्त और प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में ही नहीं थे। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान शाकिब कनाडा गए थे। 26 जुलाई से 9 अगस्त तक कनाडा में हुई ग्लोबल टी-20 लीग में शाकिब ने हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं, 26 जुलाई से पहले वह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे थे। विवादों से शाकिब का गहरा नाता
बांग्लादेश का यह स्टार ऑलराउंडर अक्सर मैदान और मैदान के बाहर विवादों के चलते चर्चा में बना रहता है। इस साल अप्रैल महीने में उन्होंने ग्राउंड स्टाफ के साथ हाथापाई की थी। उसका फोन छीनने की कोशिश की थी और उसे थप्पड़ मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा वह मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और अंपायर्स से भी कई बार भीड़ चुके हैं। 443 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं शाकिब
37 साल के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शाकिब ने टेस्ट में 4505 रन बनाने के साथ 237 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2551 रन और 149 विकेट चटकाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments