Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousशाहीन ने पोस्ट की बेट की पहली फोटो:चेहरा नहीं दिखाया, लिखा- वेलकम...

शाहीन ने पोस्ट की बेट की पहली फोटो:चेहरा नहीं दिखाया, लिखा- वेलकम टु द वर्ल्ड अलियार; 2 दिन पहले पिता बने थे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने न्यु बर्न बेबी की फोटो पोस्ट की है, हालांकि इस फोटो में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है। 24 साल के तेज गेंदबाज ने X पोस्ट के जरिए फैंस के साथ पिता बनने की खुशी जाहिर की। शाहीन ने इस पोस्ट में लिखा- ‘इस पल ने सब कुछ बदल दिया। मेरा दिल भर आया है और मेरी जिंदगी अब और बेहतर हो गई है। 24 अगस्त 2024 की तारीख हमारे लिए हमेशा खास रहेगी। मेरे बेटे अलियार अफरीदी इस दुनिया में आपका स्वागत है। इस खुशी के लिए मैं अपनी पत्नी का हमेशा आभारी रहूंगा। वह सच में हमारे छोटे से परिवार का सहारा है। मैं आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हूं। अपनी प्रार्थनाओं में मेरे छोटे से परिवार को याद रखें।’ 2 दिन पहले पिता बने थे शाहीन
शाहीन शाह अफरीदी 2 दिन पहले पिता बने थे। उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया। तब शाहीन रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और नेशनल ड्युटी के कारण घर नहीं जा सके थे। शाहीन ने पिछले साल फरवरी में शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ निकाह किया था। हसन महमूद का विकेटलेकर सेलिब्रेट किया था
मैच के तीसरे दिन शाहीन ने बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद का विकेट लेकर सेलिब्रेट किया था। उन्होंने सेलिब्रेशन के जरिए भी अपने पिता बनने की जानकारी दी थी। कप्तान कंधे पर हाथ रखा, तो शाहीन ने झटका
मैच के दौरान शाहीन का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कप्तान शान मसूद टीम हडल के कंधे पर हाथ रखते नजर आए और शाहीन ने कप्तान मसूद का हाथ झटक दिया। यहां शान मसूद खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे थे। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता है। बांग्लादेशी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments