Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousशिवाजी पार्क में बनेगी तेंदुलकर के कोच की मूर्ति:पूर्व क्रिकेटर ने लिखा-...

शिवाजी पार्क में बनेगी तेंदुलकर के कोच की मूर्ति:पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी

मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर सर की मुर्ति लगाई जाएगी। यह जानकारी खुद सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को एक सोशल पोस्ट में दी है। 51 साल के पूर्व बल्लेबाज ने शनिवार को X पोस्ट पर एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं उस जगह की ओर इशारा कर रहा हूं जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई थी- शिवाजी पार्क में कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब। यहां जल्द ही आचरेकर सर की मौजूदगी उनकी प्रतिमा के साथ अमर हो जाएगी। यह उस व्यक्ति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को आकार दिया।’ इस फोटो में सचिन शिवाजी पार्क स्थित कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब दिखाते नजर आए। आचरेकर के पुरस्कार और सम्मान… खेल दिवस पर महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी
29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी पार्क के गेट नंबर 5 के पास आचरेकर की 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसे बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। इस पर सचिन ने कहा था कि आचरेकर सर का मेरे और कई अन्य लोगों के जीवन पर बहुत प्रभाव रहा है। मैं उनके सभी छात्रों की ओर से बोल रहा हूं। उनका जीवन शिवाजी पार्क में क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमता था। शिवाजी पार्क में हमेशा रहना ही उनकी इच्छा रही होगी। मैं आचरेकर सर की कर्मभूमि पर उनकी प्रतिमा बनाने के सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं। 2019 में हुआ था निधन, 14 इंटरनेशनल क्रिकेटर तैयार किए
2 जनवरी 2019 को 87 साल की उम्र में रमाकांत आचरेकर का निधन हो चुका है। उनसे क्रिकेट सीखने वाले 14 क्रिकेटर्स भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, रामनाथ पारकर, एकनाथ सोलकर, बलविंदर सिंह सिद्धू, लालचंद राजपूत, चंद्रकांत पंडित, प्रवीण आम्रे, विनोद कांबली, समीर डीघे, संजय बांगर, पारस म्हाम्ब्रे, रमेश पवार, अजित अगरकर और साईराज बहुतुले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments