Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousसमोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने रचा इतिहास:T20I के 1 ओवर में...

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने रचा इतिहास:T20I के 1 ओवर में बनाए 39 रन; 6 छक्के लगाकर युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने इतिहास रच दिया है। विसर टी-20 इंटरनेशनल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम था। इन सभी बल्लेबाजों ने 1 ओवर में 36 रन बनाए हैं। उन्होंने मंगलवार (20 अगस्त) को ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए इवेंट के मैच में वानुअतु के खिलाफ सीमर नलिन निपिको के ओवर में 39 रन बनाए। इस दौरान विसर ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। डेरियस विसर ने मुकाबले के 15वें ओवर में निपिको को 6 छक्के लगाए। इस ओवर में गेंदबाज ने दबाव में 3 नो-बॉल डालीं। इसकी वजह से ओवर में कुल 39 रन बने। 6 छक्के और 3 नो बॉल से बने 39 रन डेरियस विसर ने सीमर नलिन निपिको के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए। जबकि चौथी गेंद नो-बॉल रही। लेकिन अगली गेंद पर विसर ने एक और छक्का लगाया। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही। छठवीं गेंद नो-बॉल और डॉट रही। जबकि अगली गेंद भी नो-बॉल रही, लेकिन इस बार विसर ने गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। आखिरी गेंद पर भी विसर ने गगनचुंबी छक्का लगाकर ओवर में कुल 39 रन बना दिए। युवराज सिंह की कर ली बराबरी
डेरियस विसर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की भी बराबरी कर ली है। युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्टब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्का जड़ा था। विसर टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले युवराज सिंह के अलावा कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं। विसर समोआ के शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
इस मुकाबले में डेरियस विसर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और एक तूफानी शतक ठोक दिया। विसर ने महज 62 गेंदों में 132 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 14 छक्के निकले। वह समोआ के शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। समोआ ने 10 रन जीता मुकाबला
डेरियस विसर की तूफानी पारी की बदौलत समोआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वानुअतु की टीम 9 विकेट गवांकर 164 रन ही बना सकी। वानुअतु की ओर से पहली पारी में 6 छक्के खाने वाले सीमर नलिन निपिको ने ही सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाजों की ओर से साथ नहीं मिलने के चलते वानुअतु लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गई। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… LSG के मेंटर बन सकते हैं जहीर खान:गंभीर ने IPL 2024 से पहले छोड़ा था साथ; तब से खाली पड़ा है पद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ सकते हैं। उन्हें टीम मेंटर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पूरी खबर पूर्व बैटिंग कोच ने की रोहित शर्मा की तारीफ:विक्रम राठौर बोले- रोहित सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान नहीं टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान कभी नहीं। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments