भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एचएलएल लाइफकेयर में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के अंतर्गत अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर सहित कई पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट https://www.lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। एचएलएल लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन : डायलिसिस टेक्नीशियन : जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन : इस पद के लिए उपरोक्त सारी योग्यता समान है। सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन : सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक साल का अनुभव। आयु सीमा : अधिकतम 37 साल। सैलरी : पद के अनुसार, 24,219 से लेकर 47,507 रुपए प्रतिमाह ऑफलाइन आवेदन करने का पता :
डीजीएम (HR) HLL भवन, #26/4
वेलाचेरी – तांबरम मेन रोड़ पल्लीकरनई, चेन्नई – 600 100 PH: 044 2981 3733/ 34 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट लिंक