रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर की अपील खारिज होने के बाद इमोशनल पोस्ट की है। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट पर रोते हुए अपनी फोटो डाली और इस फोटो में सिंगर बी प्राक का गाना, ‘मेरी बारी ते लगदे, तु रब्बा सोता रह गया…’ भी लगाया। एक दिन पहले बुधवार, 14 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश की पेरिस ओलिंपिक में जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। विनेश ने रेसलिंग के 50 किग्रा विमेंस कैटेगरी में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 8 अगस्त को फाइनल होना था, लेकिन मैच से पहले ओलिंपिक कमेटी ने विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण रेसलर को डिसक्वालिफाई कर दिया था। देखिए विनेश फोगाट की पोस्ट IOA के वकील बोले- ‘डीटेल आदेश का इंतजार, स्विस फेडरल ट्रिब्यूनल में अपील करेंगे’
CAS में भारतीय ओलिंपिक संघ के वकील विधुष्पत सिंघानिया ने कहा- ‘अभी तक डीटेल आदेश नहीं आया है। सिर्फ एक लाइन का आदेश आया है कि विनेश की अपील खारिज कर दी गई है। कोर्ट ने कोई कारण नहीं बताया है कि इसे क्यों खारिज किया गया या उन्होंने इतना समय क्यों लिया। हम दोनों हैरान और निराश हैं कि एक निर्णय आया और उनकी अपील खारिज कर दी गई। हमें उम्मीद है कि डीटेल आदेश 10-15 दिनों में आ जाएगा। सीएएस के निर्णय के खिलाफ स्विस फेडरल ट्रिब्यूनल में 30 दिनों के भीतर अपील की जा सकती है। डीटेल आदेश आने के बाद 30 दिन का समय शुरू होगा। हरीश साल्वे हमारे साथ हैं, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगे। हम उनके साथ बैठेंगे, एक अपील का मसौदा तैयार करेंगे और उसे दायर करेंगे।’ पीटी उषा ने जताई नाराजगी
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने CAS के नतीजे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के फैसले से उन्हें झटका लगा है। विनेश के पक्ष में यह दलीलें रखी गई थीं मेडल अपील के दूसरे दिन विनेश का संन्यास
पेरिस ओलिंपिक फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।” सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की यह तस्वीर वायरल है। कहा जा रहा है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश बेहद निराश हो गई थीं। क्या है CAS?
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट यानी CAS दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक ऑर्गनाइजेशन है। इसका काम खेल से जुड़े कानूनी विवादों को खत्म करना है। इसकी स्थापना साल 1984 में हुई थी। इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के लॉजेन में स्थित है। वहीं इसके कोर्ट न्यूयॉर्क और सिडनी में भी हैं। वैसे अस्थायी कोर्ट वर्तमान ओलिंपिक शहरों में भी बनाई जाती हैं। इसी वजह से CAS इस बार पेरिस में स्थापित है, जहां विनेश फोगाट मामले की सुनवाई हुई।
सिल्वर की अपील खारिज होने पर विनेश की इमोशनल पोस्ट:रोते हुए फोटो डाली, गाना लगाया- मेरी बारी ते लगदे, तु रब्बा सोता रह गया…
RELATED ARTICLES