भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। इससे रिकवर करने में उन्हें समय लगेगा। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। सूर्या इंडिया-सी टीम से पहला मैच खेलने वाले थे, लेकिन वह अब दूसरे राउंड से वापसी कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट खेला था। इसी मैच में फिल्डिंग करते वक्त उन्हें दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वह मैच के आखिरी दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। 5 सितंबर से इंडिया-सी का मैच
सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया-सी का पहला मैच 5 सितंबर से अनंतपुर में इंडिया-डी के खिलाफ है। लेकिन इस मैच में सूर्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह अपनी इंजरी से रिकवर करने के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं सूर्या
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘काफी लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत की है और मैं भी इस जगह को दोबारा हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद मैं चोटिल भी हो गया। बहुत लोगों को मौके भी मिले और उन्होंने अच्छा भी किया।’ उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरी जगह बनती है तो मुझे भी मौका मिलेगा, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरे बस में सिर्फ इतना है कि मैं बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन करूं और अपनी बारी का इंतजार करूं।’ सूर्यकुमार यादव ने डेढ़ साल पहले फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ यही टेस्ट मैच खेला है। सूर्या ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में महज 8 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 132 रन से जीता था। गायकवाड की टीम का हिस्सा हैं सूर्या
दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने की राह देख रहे हैं। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व वाली इंडिया सी का हिस्सा हैं, जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं, जो दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर:बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हुए थे, 5 सितंबर से होना था पहला मैच
RELATED ARTICLES