Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousसूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल:फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट...

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल:फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी, बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं

दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह तलाश रहे सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। शनिवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई, हालांकि चोट कितनी गंभीर है यह अभी पता नहीं चला है। वे दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इस बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। मुंबई के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा और टीम तमिलनाडु के 379 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार ने इस पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया है। फरवरी-2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया
सूर्यकुमार यादव ने डेढ़ साल पहले फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ यही टेस्ट मैच खेला है। सूर्या ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में महज 8 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 132 रन से जीता था। सूर्या ने कोयंबटूर में मुंबई के ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, ‘काफी लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत की है और मैं भी इस जगह को दोबारा हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद मैं चोटिल भी हो गया। बहुत लोगों को मौके भी मिले और उन्होंने अच्छा भी किया है।’ उन्होंने क्रिकइंफो से कहा था- ‘अगर मेरी जगह बनती है तो मुझे भी मौका मिलेगा, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरे बस में सिर्फ इतना है कि मैं बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन करूं और अपनी बारी का इंतजार करूं।’ पिछले साल खेला था दलीप ट्रॉफी का फाइनल
सूर्यकुमार ने पिछले साल जुलाई में दलीप ट्रॉफी फाइनल में वेस्ट जोन की ओर से आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी ग्रोइन सर्जरी भी हुई, जिसके चलते वे 3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि वे वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। दलीप ट्रॉफी में टीम सी का हिस्सा है सूर्या
दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने की राह देख रहे हैं। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली इंडिया सी का हिस्सा हैं, जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं, जो दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। पूरी खबर कुछ महीने में 3 टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में भारत को आने वाले कुछ महीनों में 3 टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, इसमें बांग्लादेश (सितंबर-अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ उसे घर पर ही दो और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल हैं। जबकि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद भारत अगले साल जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments