Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousस्प्रिंटर शैली-फ्रेजर ने 100 मीटर रेस से नाम वापस लिया:2 बार की...

स्प्रिंटर शैली-फ्रेजर ने 100 मीटर रेस से नाम वापस लिया:2 बार की ओलिंपिक चैंपियन ने इंस्टग्राम पर लिखा, मुझे अपनी निराशा बताने के लिए शब्द नहीं मिल रहे

जमैका की स्टार स्प्रिंटर शैली-एन फ्रेजर-प्राइस ने विमेंस 100 मीटर सेमीफाइनल रेस शुरू होने से ठीक पहले हट गईं। हालांकि, अभी तक उनके हटने की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 5 बार वर्ल्ड और 2 बार की ओलिंपिक चैंपियन फ्रेजर प्राइस को ट्रेनिंग एरिया में जाने से रोका गया, क्योंकि वे टीम बस के साथ स्टेडियम नहीं पहुंची थीं। जमैका की टीम के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया में इस बात की पुष्टी की, हालांकि दिग्गज एथलीट ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। 37 साल की फ्रेजर-प्राइस ने शनिवार को हीट से क्वालिफाई किया था, लेकिन फाइनल से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। वे अपना आखिरी ओलिंपिक गेम्स खेल रही हैं। फ्रेजर-प्राइस अब विमेंस 4×100 मीटर टीम इवेंट में भाग लेंगी। ​​​​​​ फ्रेजर-प्राइस ने 2008 और 2012 के ओलिंपिक में गोल्ड, 2016 में ब्रॉन्ज और 2021 में सिल्वर मेडल जीता हैं। उनके द्वारा लिए गए डिसिजन में अभी तक IOC ने कोई बयान नहीं दिया हैं। मुझे अपनी निराशा जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे: फ्रेजर
4 घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा की “मेरे लिए अपनी निराशा को जाहिर करने के लिए शब्द खोजना मुश्किल पड़ रहा है। मेरे 2008 में ओलिंपिक डेब्यू के साथ ही आप सभी (फैंस) ने हर कदम और हर जीत के समय मेरा साथ दिया हैं। आप सभी मेरे साथ रहे हैं। मेरे विश्वास ने हमेशा मेरी जर्नी को मजबूत बनाया हैं।आज और हर दिन मेरे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।” पेरिस ओलिंपिक से हटने वाली दूसरी जमैका की खिलाड़ी
पेरिस ओलिंपिक में फ्रेजर-प्राइस से पहले जमैका की स्प्रिंटर शेरिका जैक्सन भी 100 दिन पहले ओलिंपिक के 100 मीटर इवेंट से हट गई थीं। शेरिका जैक्सन अब विमेंस 200 मीटर इवेंट में भाग लेंगी।जैक्सन और प्राइस के बाहर होने से और ग्रेट ब्रिटेन की स्प्रिंटर दीना अशर-स्मिथ के सेमीफाइनल से ही बाहर हो जाने की वजह से, अमेरिकी स्टार स्प्रिंटर शा’कैरी रिचर्डसन के लिए उनके डेब्यू ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के रास्ते खुल गए हैं। अमेरिका की रिचर्डसन ने पिछले साल हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। रिचर्डसन ने शनिवार रात हुई हीट रेस में जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई थी। हालांकि सेमीफाइनल में सेंट लूसिया के जूलियन अल्फ्रेड ने उन्हें हरा दिया और सेमीफाइनल-2 में अमेरिका की रिचर्डसन दूसरे स्थान पर रही। जूलियन अल्फ्रेड ने जीता गोल्ड सेंट
लूसिया की स्प्रिंटर जूलियन अल्फ्रेड ने शानिवार देर रात विमेंस के 100 मीटर फाइनल में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 10.72 सेकंड में गोल्ड जीता। रेस की शुरुआत से अंत तक जूलियन और रिचर्डसन लगभग एक सामान दौड़ लगा रहे थे। लेकिन आखिरी समय में जूलियन आगे निकल गई। USA की रिचर्डसन ने 10.87 सेकंड में रेस पूरी की , यहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। वहीं USA की ही मेलिसा जेफरसन ने 10.92 सेकंड में रेस पूरी की और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments