ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी जीतने को बेताब नजर आ रही है। अब टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, भारत का दबदबा खत्म करना जरूरी है। उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलेगी। स्मिथ से पहले टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस, स्पिनर नाथन लायन और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सीरीज को लेकर बयान दे चुके हैं। सभी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 10 साल में पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज हरा देगी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही भारत को टेस्ट सीरीज हराई थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत 2 बेस्ट टीमें
स्मिथ बोले, “भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2 बेस्ट टीमें हैं, इसीलिए दोनों के बीच 2023 का WTC फाइनल भी हुआ। हमने WTC में जीत दर्ज की, लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जीतना अब भी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछले 2 बार से अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया बाजी पलटेगा और सीरीज जीत लेगा। भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज जीत को 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसलिए इस बार हमें जीतना ही होगा।” भारत में सुपरस्टार्स की कमी नहीं
स्मिथ ने आगे कहा, ‘मैं यह बिलकुल नहीं कह रहा कि जीत आसान होगी। भारत एक मजबूत टीम है और उनके पास सुपरस्टार्स की कमी भी नहीं है। लेकिन मुझमें अब भारत को टेस्ट सीरीज हराने की भूख पनप चुकी है। पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार ऑस्ट्रेलिया ही जीते।’ स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के महान बैटर्स में शामिल हैं। उनके नाम 109 टेस्ट में 32 सेंचुरी के सहारे 9685 रन हैं। वह भारत के खिलाफ सीरीज में 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। भारत के खिलाफ तो उनका रिकॉर्ड और भी शानदार हैं। उन्होंने 19 टेस्ट में 9 सेंचुरी के सहारे 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 65.87 का रहा। लायन ने कहा था, 10 साल से जीत का इंतजार
स्मिथ से पहले नाथन लायन भी भारत के खिलाफ सीरीज जीतने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था, “अब यह 10 साल का इंतजार बन चुका है। यह लंबा समय है। मुझे पता है कि अब हम भारत को हराने के लिए बेताब हो चुके हैं, खासतौर पर अब हमारे ही घर में जीतना जरूरी हो गया है।” ऑस्ट्रेलिया ने WTC जीती, लेकिन भारत से सीरीज जीत का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। लेकिन कंगारू टीम भारत को 2014-15 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हरा सकी। 2014 में टीम ने स्मिथ की कप्तानी में 2-1 से सीरीज जीती थी। तब से 4 सीरीज हुईं, चारों में भारत को 2-1 के अंतर से जीत मिली। इस दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा रहे। नवंबर में शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज इसी साल 22 नवंबर से शुरू होगी। पर्थ में पहला टेस्ट होगा। एडिलेड में दूसरा टेस्ट, ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट, मेलबर्न में चौथा टेस्ट और 3 जनवरी से सिडनी में पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।
स्मिथ बोले- भारत का दबदबा खत्म करना जरूरी:’अब ऑस्ट्रेलिया जीतेगा बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी’; टीम इंडिया ने पिछली 4 सीरीज जीतीं
RELATED ARTICLES