हिमाचल प्रदेश के होनहार एवं युवा कबड्डी प्लेयर प्रवीण ठाकुर का चयन प्रो कबड्डी के लिए हुआ है। सोलन जिले के अर्की तहसील के पजीणा गांव के प्रवीण को बंगाल वारियर्स ने प्रो-कबड्डी सीजन 11 के लिए चुना है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रवीण ठाकुर डिफेंडर हैं। प्रो कबड्डी में चुने जाने के बाद प्रवीण ठाकुर बीती शाम को पहली बार अपने घर पहुंचे। इस दौरान अर्की उप मंडल मुख्यालय में स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पिता जयराम ठाकुर, माता हेम लता ठाकुर और भाई दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। चंडी स्कूल से हासिल की शिक्षा प्रवीण की प्रारंभिक शिक्षा चंडी अर्की के स्कूल में हुई, जहां छठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के दौरान प्रवीण ने अपने गुरू भास्करानंद ठाकुर के मार्गदर्शन में कबड्डी की बारीकियां सीखीं। स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवीण का हमेशा दबदबा रहा। कोच भास्कर ठाकुर ने तराशा कोच भास्कर ठाकुर ने प्रवीण की प्रतिभा को निखारा और उन्हें खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा हॉस्टल में कोच संजीव ठाकुर के पास भेजा, जहां उन्होंने इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग प्राप्त की। प्रवीण ठाकुर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। प्रवीण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता व मित्रों को दिया। उन्होंने कहा कि किसी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।