भारत पेरिस ओलिंपिक में मेंस हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। कोलंबस के यवेस-डु-मैनोइर स्टेडियम में फुलटाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए, जबकि ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शूटआउट में 2 गोल बचाए। इस पूरे मैच में उन्होंने 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए हैं। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के विजेता से 6 अगस्त को होगा। शूटआउट के पहले प्रयास में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 360 डिग्री घूमकर शानदार गोल किया और भारत को बढ़त दिलाई। वहीं, जीत के बाद मनप्रीत सिंह ने जर्सी उतार दी और उसे पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की स्टाइल में हवा में लहराते हुए सेलिब्रेट किया। मैच 12वें मिनट में रेफरी ने भारत के अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया। आगे फोटोज में देखिए टॉप मोमेंट्स…