Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneous₹40 लाख में बिकी कोहली के ऑटोग्राफ वाली जर्सी:राहुल-अथिया ने कराया चैरिटी...

₹40 लाख में बिकी कोहली के ऑटोग्राफ वाली जर्सी:राहुल-अथिया ने कराया चैरिटी ऑक्शन, कुल 1.93 करोड़ रुपए जुटाए

जरुरतमंद बच्चों की मदद के लिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने शुक्रवार, 23 अगस्त को एक चैरिटी ऑक्शन करवाया। यहां भारतीय क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ वाली चीजों को नीलाम किया गया। इस दौरान विराट कोहली की साइन वाली जर्सी के लिए सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए की बोली लगी। यह ऑक्शन विप्ला फाउंडेशन के लिए ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ के नाम से कराया गया था। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली चीजों की नीलामी हुईं। इस नीलामी के लिए कुल 1.93 करोड़ रुपए जमा हुए। इन पैसों के जरिए डिसेबल बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया जाएगा। विराट कोहली की चीजें सबसे महंगी बिकीं
इस चैरिटी ऑक्शन में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की चीजें सबसे महंगी बिकीं। उनकी साइन की हुई जर्सी के अलावा उनके बैटिंग ग्लव्स के लिए 28 लाख रुपए की बोली लगी। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए और बैटिंग ग्लव्स 7.5 लाख रुपए में बिका। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बैट के लिए 13 लाख रुपए की बोली लगी, जबकि पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बैट 11 लाख रुपए में बिका। केएल राहुल की टेस्ट जर्सी भी 11 लाख रुपए में खरीदी गई। इस बीच राहुल के बैट लिए 7 लाख रुपए और हेलमेट के लिए 4.20 लाख रुपए की बोली लगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जर्सी 8 लाख रुपए में खरीदी गई। ऋषभ पंत के बैट के लिए 7.5 लाख रुपए और विकेटकीपिंग ग्लव्स के लिए 3.5 लाख रुपए की बोली लगी। जबकि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की टेस्ट जर्सी 4.20 लाख रुपए में बिकी। एमएस धोनी का ग्लव्स 3.50 लाख रुपए, श्रेयस अय्यर का बैट 2.80 लाख रुपए, रवींद्र जडेजा की जर्सी 2.40 लाख रुपए, क्विंटन डी कॉक की जर्सी 1.10 लाख, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की जर्सी 50-50 हजार रुपए में खरीदी गई। राहुल-अथिया ऑक्शन को लेकर क्या बोले
इस चैरिटी ऑक्शन को लेकर अथिया शेट्टी ने कहा, ‘राहुल और मैं विप्ला फाउंडेशन को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी पहली चैरिटी नीलामी, ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।’ जबकि राहुल ने कहा, ‘इस नीलामी से प्राप्त होने वाले पैसों से विप्ला फाउंडेशन के सुनने में परेशानी और बौद्धिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल को सहायता प्रदान करेगी। यह एक ऐसा काम है जो मेरे दिल के बेहद करीब है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments