Tuesday, September 17, 2024
HomeGovt Jobsअसिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम कल से, हर कैंडिडेट्स की वीडियोग्राफी होगी:19 सितम्बर तक...

असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम कल से, हर कैंडिडेट्स की वीडियोग्राफी होगी:19 सितम्बर तक होंगे, अजमेर-जयपुर में बनाए सेंटर; AI टूल का भी होगा इस्तेमाल

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन कल यानी 8 से 19 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा से सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करते हुए परीक्षा के लिए निर्धारित जगह पर बैठे हुए हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी करवाने का निर्णय आयोग ने लिया है। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए समय के बाद 10 मिनट के भीतर ही परीक्षा कक्ष में अपने स्थान को ग्रहण करना होगा। 10 मिनट के बाद पूरे परीक्षा केंद्र में हर कक्ष में आवंटित स्थान पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के रिक्त स्थानों की रोल नंबर के क्रमानुसार वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। यह रिकॉर्डिंग बाद में मूल अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उपयोग में ली जाएगी। आयोग इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का भी इस्तेमाल करेगा। सामान्य ज्ञानः प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2024 को प्रातः 11 से 1 बजे तक अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र – प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 9 से 12 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। इनमें हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय दोनों पर किया जाएगा। शेष विषयों की परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएगी। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इन परीक्षाओं में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इस अनुसार प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए प्रातः 8 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा एवं 8 बजकर 10 मिनट पर निर्धारित स्थान पर बैठना होगा। द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित एवं 1 बजकर 40 मिनट तक निर्धारित स्थान ग्रहण करना होगा। एडमिट कार्ड अपलोड करने के लिए यहां करें क्लिक ये है सब्जेक्ट व एग्जाम डेट…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments