Sunday, September 8, 2024
HomeGovt Jobsएजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट बजट:1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान ₹5 हजार...

एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट बजट:1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान ₹5 हजार महीना, हायर एजुकेशन के लिए ₹10 लाख तक लोन मिलेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्‍स का ऐलान किया है। स्‍कीम 1: फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट- 1 लाख रुपए से कम सैलरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। ये किश्‍तें DBT के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगी। इस स्‍कीम से 210 लाख युवओं को मदद दी जाएगी। स्‍कीम 2: जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग- इसमें मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर से जुड़े फर्स्‍ट टाइम इम्‍प्‍लॉइज को EPFO जमा के आधार पर पहले 4 साल इंसेंटिव मिलेगा। इससे 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। स्‍कीम 3: सपोर्ट टू एम्‍प्‍लॉयर- इस स्‍कीम से सरकार एम्‍प्‍लॉयर्स का बोझ घटाने का काम करेगी। इसके तहत नए कर्मचारियों के EPFO कॉन्ट्रिब्‍यूशंस पर एम्‍प्‍लॉयर्स को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए का रीएम्‍बर्सेमंट करेगी। स्‍कीम 4: पार्टिसिपेशन ऑफ वुमेन इन वर्कफोर्स- नौकरियों में महिलाओं की हिस्‍सेदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग वुमन हॉस्‍टल, क्रेश, वुमन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे। स्‍कीम 5: स्किलिंग- 20 लाख युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। 1 हजार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे। हर साल 25 हजार स्‍टूडेंट्स को स्किलिंग लोन का फायदा दिया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्‍टाइपेंड मिलेगा। हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन
जिन स्‍टूडेंट्स को सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3% तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। सर्विस सेक्टर के लिए वित्त मंत्री के 5 ऐलान- 10 साल में 7 नए IIT खोले गए
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण में उन्होंने बताया – शिक्षा बजट पर NDA सरकार में UPA के मुकाबले 1.4% कम खर्च पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने UPA के मुकाबले शिक्षा पर कुल बजट का औसतन 1.4% कम खर्च किया। बीते 20 सालों का डेटा देखें- रिसर्च पर NDA ने UPA से आधा खर्च किया
NDA सरकार में पिछले 10 साल में UPA सरकार के 10 साल के मुकाबले 0.01% कम खर्च हुआ। बीते 20 सालों का डेटा देखें- वर्ल्ड टॉप 100 रैंकिंग में एक भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं
दुनियाभर में यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बताने वाली अमेरिकी संस्थान QS वर्ल्ड रैंकिंग 2024-25 के मुताबिक, टॉप 100 में एक भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं है। इस लिस्ट में US का MIT यानी मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज टॉप पोजिशन पर है। अक्टूबर 2023 के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 9.02% जून 2024 में
बेरोजगारी दर का मतलब है कि देश की वर्कफोर्स यानी क्‍वालिफाइड और काम करने के इच्‍छुक लोगों में से कितने प्रतिशत को रोजगार नहीं मिला। मानव विकास संस्थान और अंतरर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक- NDA सरकार में औसत 6.6% बेरोजगारी रही, UPA में 5.6% थी टॉप 5 सरकारी विभागों में 6 लाख पद खाली
2024 तक देशभर में रेलवे विभाग में लगभग 2 लाख पद खाली हैं। डिफेंस में 1.30 लाख पद खाली है। होम अफेयर्स, डाक और बैंकिंग सेक्टर को मिलाकर लगभग 6 लाख पद खाली है। 2023 में 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी हुई
बड़ी प्राइवेट कंपनियों में खर्च घटाने या मुनाफा कम होने के नाम पर एक साथ कई सारे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाता है। ऐसे बल्‍क टर्मिनेशन को छंटनी या ले-ऑफ कहा जाता है। दुनियाभर में छंटनी का डेटा बताने वाले पोर्टल Layoffs.fyi के मुताबिक- 10 साल में 300% बढ़ा स्‍टार्टअप सेक्‍टर, 90% फेल हुए स्केचः संदीप पाल ग्राफिक्स एंड आर्टवर्कः कुणाल शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments