Sunday, September 8, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 02 मई:कृष्णा एम. एला बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने...

करेंट अफेयर्स 02 मई:कृष्णा एम. एला बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष, प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन हुआ

हेमा मालिनी और सायरा बानो समेत 10 हस्तियों को मिलेगा पं. लच्छू महाराज अवार्ड। कृष्णा एम. एला ‘इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन’ ने नए अध्यक्ष बनाए गए। वहीं, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्‍था (IREDA) का ‘नवरत्न’ का दर्जा का दर्जा मिला। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… निधन (Obituary) 1. प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन : प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन हो गया है। वे मुख्य रूप से तमिल में गाती थीं। बुधवार, 1 मई को उमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 72 साल की थीं। नेशनल (NATIONAL) 2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं : सुप्रीम कोर्ट ने 1 मई को शादी को लेकर अहम फैसला सुनाया है। फैसले में कोर्ट ने कहा है कि हिंदू विवाह एक संस्कार है और यह “सॉन्ग-डांस”, “वाइनिंग-डायनिंग” का आयोजन नहीं है। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 3. कृष्णा एम. एला बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने नए अध्यक्ष : इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) ने 30 अप्रैल को भारत बायोटेक के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. कृष्णा एम एला को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया है। उनका कार्यकाल दो साल अप्रैल 2024-2026 तक के लिए होगा। अवॉर्ड (AWARD) 4. हेमा मालिनी और सायरा बानो समेत 10 हस्तियों को मिलेगा पं. लच्छू महाराज अवार्ड : फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, सायरा बानो, उमा शर्मा, रमा वैद्यनाथन, उमा डोगरे, डा. संध्या पुरीचा, डा. मालविका मित्रा, पं. राजेंद्र गंगानी, प्राची शाह और असीम बंधु भट्टाचार्य को पं. लच्छू महाराज सम्मान प्रदान किया जाएगा। 28 अप्रैल को इसकी घोषणा की गई। लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की ओर से सभी को यह सम्मान 31 अगस्त को लखनऊ में दिया जाएगा। 5. हितेश सेठिया बने Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के MD और CEO : कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने 30 अप्रैल को तीन साल के लिए हितेश कुमार सेठिया को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 15 नवंबर, 2023 से मानी जाएगी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 6. चीन ने पहली हैंगर श्रेणी की पनडुब्बी लॉन्च की : 30 अप्रैल को चीन ने पाकिस्तान के लिये तैयार की जा रहीं आठ हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियों में से पहली को लॉन्च किया है। यह एक डीजल-इलेक्ट्रिक हमलावर पनडुब्बी है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 2 मई का इतिहास : 2011 में आज के ही दिन अमेरिका ने 11 सितंबर, 2001 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का बदला लिया था। और पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे ओसामा बिन लादेन को ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर के तहत खत्म किया था। ये पूरा ऑपरेशन इतना गोपनीय था। करीब 25 सील कमांडों ने 6 अमेरिकी हेलिकॉप्टर में अफगानिस्तान से उड़ान भरी। 90 मिनट के सफर के बाद ये हेलिकॉप्टर इस्लामाबाद से 120 किलोमीटर दूर एबटाबाद स्थित कंपाउंड में उतरे। मकान की तीसरी मंजिल पर ओसामा था, कमांडो वहां पहुंचे और लादेन के चेहरे व सिर पर गोली मारी। शव को एक बैग में पैक कर अफगानिस्तान ले गए। पूरा ऑपरेशन 40 मिनट चला। इसके बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओसामा की मौत की पुष्टि की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments