Thursday, September 19, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 20 जुलाई:MP में 17 हजार करोड़ में खुलेंगी नई इंडस्ट्रीज,...

करेंट अफेयर्स 20 जुलाई:MP में 17 हजार करोड़ में खुलेंगी नई इंडस्ट्रीज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा पदक दिए

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्धाटन हुआ। (NASA) ने मार्स पर सल्फर मिलने की घोषणा की। वहीं, ICJ ने फिलीस्तीनी इलाकों पर इजराइल के कब्जे को अवैध घोषित किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 1. MP में 17 हजार करोड़ में खुलेंगी नई इंडस्ट्रीज: 20 जुलाई को मध्य प्रदेश में जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इन्वेस्टर्स शामिल हुए। यहां देश-विदेश की इंडस्ट्रीज ने MP सरकार को 17 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया है। 2. हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्धाटन: 19 जुलाई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्धाटन किया गया। कोर्ट की कार्यवाही और सबूतों को दस्तावेज में दर्ज करने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा। नेशनल (NATIONAL) 3. राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा पदक दिए: 19 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के 94 कर्मियों को विशिष्ट सेवा पद से नवाजा गया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. मार्स पर सल्फर की खोज: 19 जुलाई को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मार्स पर सल्फर मिलने की घोषणा की। NASA के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर ने सल्फर की खोज की है। 5. इजराइल का फिलीस्तीनी इलाकों पर कब्जा अवैध: 19 जुलाई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने फिलीस्तीनी इलाकों पर इजराइल के कब्जे को अवैध घोषित किया। इजराइल ने 1967 में अरब देशों को हराने के बाद वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर कब्जा किया था। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 जुलाई का इतिहास: 1969 में आज के दिन ही अमेरिकी एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग ने चांद की सतह पर कदम रखा था। वे ऐसा करने वाले पहले इंसान थे। आर्मस्ट्रांग ने बज एल्ड्रिन और माइकल कॉलिंस के साथ 16 जुलाई को अपोलो-11 स्पेसक्राफ्ट में उड़ान भरी थी। आर्मस्ट्रांग के बाद बज एल्ड्रिन भी चांद की सतह पर उतरे। दोनों करीब ढाई घंटे तक यहां रहे। उन्होंने चांद की सतह पर अमेरिका का झंडा भी लगाया। सतह से मिट्टी इकट्ठी की और 24 जुलाई को धरती पर लौट आए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments