Sunday, September 8, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 23 जुलाई:निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया,...

करेंट अफेयर्स 23 जुलाई:निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया, टाटा और एयरबस की एच125 हेलीकॉप्टर्स डील हुई

बजट में सबसे ज्यादा श्रीलंका और सबसे कम मालदीव के हिस्सा मिला। भारत में एच125 हेलीकॉपटर्स का निर्माण होगा। वहीं, अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर मिलेगा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. 2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़: 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने देश का बजट पेश किया। वे 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं। 2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़ रुपए है। 2. बजट में सबसे ज्यादा श्रीलंका और सबसे कम मालदीव का हिस्सा: 23 जुलाई को मोदी 3.0 सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इसमें विदेश मंत्रालय को 22 हजार 154 करोड़ रुपए दिए गए हैं। विदेश मंत्रालय के बजट में ‘नेबर्स फर्स्ट पॉलिसी’ और ‘सागर मिशन’ के तहत भारत के पड़ोसी और मित्र देशों को आर्थिक मदद के लिए राशि आवंटित की गई। बिजनेस (BUSINESS) 3. भारत में एच125 हेलीकॉपटर्स का निर्माण होगा: 23 जुलाई को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के बीच एच125 हेलीकॉप्टर्स को लेकर समझौता हुआ। इन हेलीकॉप्टर्स को भारत में बनाने के लिए फाइनल एसेंबली लाइन (FAL) को स्थापित किया जाएगा। स्पोर्ट (SPORT) 4. अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर मिलेगा: 22 जुलाई को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की। बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में 142वें IOC सत्र के दौरान दिया जाएगा। इससे पहले, पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड दिया जा चुका है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 23 जुलाई का इतिहास: 1927 में आज ही के दिन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) की स्थापना हुई थी। यह दिन देश में ऑर्गनाइज्ड रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के जन्म का प्रतीक है। इसलिए हर साल 23 जुलाई को नेशनल ब्रॉडकास्टिंग डे मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments