Saturday, September 21, 2024
HomeMiscellaneousचेस ओलिंपियाड- 9वें राउंड के बाद भारत पहले स्थान पर:उज्बेकिस्तान से ड्रॉ...

चेस ओलिंपियाड- 9वें राउंड के बाद भारत पहले स्थान पर:उज्बेकिस्तान से ड्रॉ खेला, विमेंस कैटेगरी में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर खिसकी

45वें फिडे चेस ओलिंपियाड में उज्बेकिस्तान ने भारत की लगातार 8 मैच की विनिंग स्ट्रीक पर रोक लगा दी। ओपन रैंकिंग में भारत का मुकाबला उज्बेकिस्तान से हुआ। दोनों टीम ने 2-2 से ड्रॉ खेला। भारत नौ राउंड पूरा होने के बाद ओपन कैटेगरी में 17 पॉइंट्स के बाद टॉप पर है। वहीं विमेंस कैटेगरी में 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया हैं। टूर्नामेंट का 11वां और फाइनल राउंड 22 सितंबर को खेला जाएगा। शुक्रवार को नौवें राउंड के ओपन कैटेगरी में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने उज्बेकिस्तान​ ​​​​​​के अब्दुसत्तोरोव नोदिरिबेक के साथ 0.5-0.5 से ड्रॉ खेला। इसके अलावा सभी मैच ड्रॉ रहें। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रहे टूर्नामेंट में भारतीय विमेंस टीम का मुकाबला भी ड्रॉ रहा। अमेरिका और भारत को 2-2 पॉइंट मिले। चेस ओलिंपियाड के हर राउंड में 4 इंडिविजुअल मुकाबले होते हैं। हर मुकाबले को जीतने पर एक अंक मिलता है, जबकि ड्रॉ की स्थिति में आधा अंक मिलता है। फिर टोटल अंकों के आधार पर उस राउंड का विनर डिसाइड होता है। 9वें राउंड के मुकाबले… ओपन कैटेगरी : सभी ने ड्रॉ खेला
ओपन कैटेगरी के 9वें राउंड में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, प्रज्ञानंदा सभी ने अपने मैच ड्रॉ खेले। विमेंस कैटेगरी: वंतिका जीती, वैशाली हारी
विमेंस कैटेगरी के 9वें राउंड में अमेरिका और भारत को 2-2 पॉइंट्स मिले। भारत के लिए वंतिका अग्रवाल ने अपना मुकाबला जीता, जबकि वैशाली रमेशबाबू को अमेरिका की तोखिरजोनोवा गुलरुखबेगिम ने 1-0 से हराया। भारतीय टीम का सफर 1,884 खिलाड़ी हिस्सा ले रहें
11 सितंबर से शुरू हुआ यह ओलिंपियाड 22 सितंबर तक चलेगा। शतरंज के इस ओलिंपियाड में 195 देश ओपन और 181 देश विमेन कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 1,884 खिलाड़ी (975 ओपन में 909 विमेन में) हिस्सा हैं। 1924 में पहली बार खेला गया था चेस ओलिंपियाड
चेस ओलिंपियाड एक शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया भर के देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह पहली बार 1924 में खेला गया। FIDE इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है। यह टूर्नामेंट हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। साल 2022 में पहली बार भारत में चेस ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था। यह टूर्नामेंट चेन्नई में हुआ था। सोवियत यूनियन के पास सबसे ज्यादा 18 गोल्ड मेडल हैं। अमेरिका और रूस दोनों के पास 6-6 गोल्ड हैं। COVID-19 के दौरान साल 2020 और 2021 में ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड आयोजित किया गया था। भारत एक बार ब्रॉन्ज जीता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments