Sunday, September 8, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे भर्ती बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे भर्ती बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर वैकेंसी, सुप्रीम कोर्ट का ReNEET कराने से इनकार

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे CDAC और रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे आम बजट 2024-25 के बारे में। टॉप स्‍टोरी में बात सुप्रीम कोर्ट में चल रहे NEET UG मामले की लेटेस्ट अपडेट्स और शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के बारे में। करेंट अफेयर्स 1. अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर मिलेगा
22 जुलाई को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की। बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में 142वें IOC सत्र के दौरान दिया जाएगा। अभिनव बिंद्रा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में वर्ल्ड और ओलिंपिक खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 2006 में वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप और 2008 में ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। 2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार बजट पेश किया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस दौरान एजुकेशन सेक्टर को 1.48 लाख करोड़ का बजट अलॉट करने की घोषणा की गई। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा। पहले ये सीमा 6 लाख की आय पर थी। न्यू टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है जिससे टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक का फायदा होगा। हालांकि पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 30 जुलाई से शुरू आवेदन​​​​​​​
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत रेलवे में जूनियर इंजीनियर, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) आदि पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीई, बीटेक की डिग्री। आयु सीमा : 18 – 36 साल 2. CDAC में प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 135 पदों पर निकली भर्ती
सी-डैक की ओर से वैज्ञानिक और तकनीकी सहित 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार सीडैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीई, बीटेक, एम टेक या पीजी डिग्री। बीई, बीटेक, एम टेक या पीजी, पीएचडी डिग्री। बीई, बीटेक, एम टेक या पीजी, पीएचडी डिग्री। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री, ग्रेजुएशन। संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक, एमई, एम टेक या पीजी, पीएचडी डिग्री। आयु सीमा : पद के अनुसार, 30 से 50 साल तक। सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. सुप्रीम कोर्ट का फैसला- नहीं होगा ReNEET
NEET केस की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ReNEET यानी दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। CJI ने कहा- फिलहाल, हम दागी स्टूडेंट्स को बेदागी स्टूडेंट्स से अलग कर सकते हैं। अगर जांच के दौरान दागियों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई स्टूडेंट्स इस फ्रॉड में शामिल पाया जाता है तो उसे एडमिशन नहीं मिलेगा। कोर्ट ने अभी अपना फैसला सुरक्षित रखा है जिसके लिए कोई डेट जारी नहीं की है। 2. CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों को सतर्क किया
CBSE ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों और उससे जुड़े लोगों को सतर्क रहने और अपनी सेंसिटिव जानकारी शेयर न करने की अपील की है। दरअसल, CBSE से जुड़े कुछ स्कूलों को AI और एडवांस पायथन के लिए फ्री टीचर्स ट्रेनिंग का एक फेक मेल भेजा गया। इस मेल में एक गूगल फॉर्म भी अटैच किया गया जिसमें स्कूलों को अपनी जानकारी भरने के लिए कहा गया था। CBSE ने कहा कि उनकी ओर से इस तरह का कोई मेल नहीं किया गया है, इसलिए सतर्क रहें। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments