Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousदूसरा टेस्ट- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया:3 मैचों की...

दूसरा टेस्ट- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया:3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ली; रूट और ब्रूक के शतक, शोएब बशीर को 5 विकेट

इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 241 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। तीसरा और आखिरी मुकाबला बर्मिघम में 26 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच पारी और 114 रन से जीता था। रविवार को 5 दिनी मुकाबले के चौथे दिन 385 रन का टारगेट चेज कर रही वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने 37 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इंग्लैंड के शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और गॉस एटकिंसन को 2-2 विकेट मिले। रूट-ब्रूक के शतक से इंग्लैंड का स्कोर 400 पार
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट (122 रन) और हैरी ब्रूक (109 रन) के सहारे 425 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 385 रन टारगेट दिया। इंग्लिश टीम ने 248/3 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। तब रूट 37 और ब्रूक 71 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। रूट ने अपने करियर का 32वां जबकि ब्रूक ने 5वा शतक लगाया। वेस्टइंडीज के जॉडेन सील्स (97 देकर 4 विकेट) ने ब्रूक को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। फिर रूट ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी ओर से साथ नहीं मिला। जेसन होल्डर ने रूट की पारी का अंत किया। निचले क्रम में गस एटकिंसन ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 41 रनों की बढ़त
शुरुआती दिनों में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments