Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousनितिश रेड्डी का बेहतरीन जगलिंग कैच:DRS में बचे केएल राहुल, क्रुणाल ने...

नितिश रेड्डी का बेहतरीन जगलिंग कैच:DRS में बचे केएल राहुल, क्रुणाल ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया। SRH से नितिश कुमार रेड्डी और सनवीर सिंह ने बेहतरीन कैच पकड़े, वहीं पैट कमिंस के डायरेक्ट हिट से क्रुणाल पंड्या रनआउट हुए। LSG के कप्तान केएल राहुल DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। क्रुणाल पंड्या ने 17वें सीजन का 1000वां छक्का लगाया। LSG vs SRH मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. नितिश कुमार रेड्डी का बेहतरीन जगलिंग कैच
मैच के तीसरे ओवर में SRH के नितिश कुमार रेड्डी ने बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा। ओवर की पहली बॉल भुवनेश्वर कुमार ने शॉर्ट पिच फेंकी, क्विंटन डी कॉक ने पुल शॉट खेला लेकिन बॉल डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में चली गई। नितिश रेड्डी ने कैच पकड़ा लेकिन मोमेंटम के चलते वह बाउंड्री के पार जाने लगे। उन्होंने बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंका, फिर बाउंड्री के अंदर कूदकर कैच पकड़ लिया। डी कॉक 5 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुए। 2. सनवीर सिंह ने पकड़ा डाइविंग कैच
SRH से पावरप्ले में बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली, पांचवें ओवर में सनवीर सिंह ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी बॉल भुवनेश्वर ने गुड लेंथ पर फेंकी, मार्कस स्टोयनिस ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिड-ऑन की ओर गई। यहां सनवीर ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। स्टोयनिस 5 बॉल में 3 रन ही बना सके, आउट होने के बाद वह अंपायर से बहस करते भी नजर आए। हालांकि अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा और स्टोयनिस को पवेलियन लौटना पड़ा। 3. DRS में बचे राहुल
LSG के कप्तान केएल राहुल चौथे ओवर में DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। ओवर की पांचवीं बॉल शाहबाज अहमद ने गुड लेंथ पर फेंकी, राहुल ने स्वीप शॉट खेला लेकिन गेंद उनसे लगकर रुक गई। SRH ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। राहुल ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल राहुल के ग्लव्स से लगी थी। इस कारण फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और राहुल को 15 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। राहुल 29 रन बनाकर आउट हुए। 4. क्रुणाल पंड्या ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का
LSG के क्रुणाल पंड्या ने 8वें ओवर में जयदेव उनादकट के खिलाफ लगातार 2 सिक्स लगाए। ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने सामने की दिशा में सिक्स लगाया, यह छक्का टूर्नामेंट का 1000वां सिक्स रहा। 5. कमिंस के डायरेक्ट हिट से क्रुणाल रनआउट
SRH के पैट कमिंस ने डायरेक्ट हिट मारकर क्रुणाल पंड्या को रनआउट किया। 12वें ओवर की दूसरी बॉल नटराजन ने फुलर लेंथ फेंकी, क्रुणाल डिफेंस कर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। मिड-ऑफ पर खड़े कमिंस ने बॉल उठाई और थ्रो मार दिया। क्रुणाल के क्रीज में पहुंचने से पहले ही बॉल स्टंप्स को लग गई और पंड्या को 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 6. अभिषेक शर्मा ने लगाया विनिंग सिक्स
SRH के लिए फिफ्टी लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 10वें ओवर की चौथी बॉल पर यश ठाकुर के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम को 10 विकेट से जीत मिल गई। SRH ने 166 रन का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments