Thursday, September 19, 2024
HomeMiscellaneousभारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान:शाकिब को भी...

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान:शाकिब को भी मौका, उन पर प्रदर्शनकारी छात्र की हत्या का आरोप; सीरीज 19 से

भारत के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दो मैचों की इस सीरीज के लिए 16 मेंबर्स की टीम चुनी गई। नजमुल हसन शांतो टीम के कप्तान होंगे। प्रदर्शनकारी छात्र की हत्या के आरोपी शाकिब अल हसन को भी मौका मिला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर कुछ दिन पहले हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था। बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन के खिलाफ आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं। इन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है। हालांकि कुछ दिन बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हत्या के आरोप में शाकिब अल हसन का बचाव किया था। बोर्ड के प्रेसिडेंट फारुक अहमद ने कहा था- ‘शाकिब अल हसन जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते हैं। तब तक बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हम उन्हें भारतीय दौरे के लिए भी टीम में चाहते हैं।’ शोरीफुल की जगह जाकिर अली को मौका
शोरीफुल इस्लाम को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट लग गई थी। शोरीफुल की जगह जाकिर अली को शामिल किया गया। शोरीफुल पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा बाकी वहीं टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टी
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक। बांग्लादेश से 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलेंगे
बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा। चेन्नई में पहला टेस्ट और 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 6, 9 और 12 अक्टूबर को 3 टी-20 खेले जाएंगे। मुकाबले ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश में धुला:नोएडा में सुबह से बारिश जारी, मैदान पर पानी भरा; कल फिर निरीक्षण होगा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच चौथे दिन भी शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह से NCR, ग्रेटर नोएड सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। सिटी सेंटर स्टेडियम के मैदान पर पानी भर गया है। इस कारण अंपायर्स ने चौथे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया है। पढे़ं पूरी खबर… पहला टी-20- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया:हेड ने करन के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री मारी, 256.52 का स्ट्राइक-रेट ओपनर ट्रेविस हेड की आक्रामक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इस जीत से कंगारू टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के मैदान पर खेला जाएगा। ​​​​​​पढे़ं पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments