Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousभारत को मिली पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी:हिमाचल में 2 से 9...

भारत को मिली पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी:हिमाचल में 2 से 9 नवंबर तक होगा आयोजन; 50 देशों के 130 प्रतिभागी होंगे शामिल

भारत को इस बार पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप मेजबानी मिली है। इसका आयोजन हिमाचल के कांगड़ा जिले के बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर के बीच किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ने बीते साल बीड़-बिलिंग में संपन्न पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप और पैराग्लाइडिंग क्रॉस-कंट्री प्री वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को देखते हुए यहां वर्ल्ड कप कराने को हरी झंडी दी है। आपको बता दें कि साल 2023 में बीड़ बिलिंग में दो प्री-वर्ल्ड कप आयोजित किए जा चुके हैं। बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन और सहयोग से भारत को इसकी मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन एरोनोटिक इंटरनेशनल (FAI) ने इसे कैटेगिरी 2 इवेंट का दर्जा दिया है। एयरो क्लब ऑफ इंडिया ने भी इसे मान्यता दी है। 40 से 50 देश करेंगे प्रतिभाग अनुराग ने बताया कि इस इवेंट में 40 से 50 देश के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि, अभी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन की वेबसाइट में मात्र तीन दिन में ही 27 देशों के 81 प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में 130 प्रतिभागियों को ही उड़ान भरने का मौका मिलेगा। इसके लिए वर्ल्ड और नेशनल रैंकिंग को आधार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया, वर्ल्ड कप में प्रतिभागियों को प्रतिदिन क्रॉस कंट्री के तहत बीड़ बिलिंग से 100 से 200 किलोमीटर उड़ान के टास्क दिए जाएंगे। इस आयोजन के दौरान बीड़-बिलिंग में हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल भी मनाया जाएगा। इसमें वर्ल्ड कप के अलावा दर्शकों के लिए हवाई रोमांचक खेल से जुड़े कई करतब, मैराथन, साइकिलिंग, राफ्टिंग व इंडियन एयर फोर्स के शो का भी आयोजन होगा। साथ ही हिमाचली संस्कृति से रूबरू करवाते हुए वर्ल्ड कप के दौरान रोजाना संध्या को संस्कृत संध्याओं का भी आयोजन होगा। सीएम बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में एसोसिएशन को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा बीड़ बिलिंग में होने वाले इस वर्ल्ड कप से हिमाचल को दुनियाभर में पहचान मिलेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments