Thursday, September 19, 2024
HomeMiscellaneousभारत विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा:नेपाल टीम शेफाली-दयालन जितने रन...

भारत विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा:नेपाल टीम शेफाली-दयालन जितने रन भी नहीं बना सकी, कोई बैटर 20 पार नहीं; एनालिसिस

7 बार की चैंपियन भारतीय टीम ने विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने शेफाली वर्मा और देयालन हेमलता की शतकीय साझेदारी के सहारे 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में नेपाल की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। नेपाल की सभी बल्लेबाज शेफाली-दयालन जितने रन भी नहीं बना सकी। शेफाली ने 81 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- शेफाली वर्मा ओपनर शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हुईं। वे ओपनर करने उतरीं और 48 बॉल पर 168.75 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बना डाले। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने दयालन हेमलता के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। 2. टॉप परफॉर्मर्स दयालन हेमलता भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। शेफाली के साथ दयालन हेमलाता पारी की शुरुआत करने आईं। उन्होंने 42 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली। हेमलता ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने रूबीना छेत्री, कविता जोशी और विकेटकीपर काजल श्रेष्ठ के विकेट लिए। राधा यादव राधा यादव ने 3 ओवर में महज 12 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। उन्होंने कप्तान इंदु बर्मा और डॉली भट्‌ट को आउट किया। अरुंधति रेड्‌डी मिडियम पेसर अरुंधति रेड्‌डी पारी का दूसरा ओवर लेकर आईं और समझना खड़का को बोल्ड किया। उन्होंने 17वें ओवर में सीता राणा मगर को भी बोल्ड किया। 3. टर्निंग पॉइंट: शेफाली-दयालन की शतकीय साझेदारी भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और दयालन हेमलता की ओपनिंग साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दोनों ने 84 बॉल पर 122 रन बनाए। इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 178 रन का स्कोर बनाने कामयाब रही। फाइटर ऑफ मैच- सीता राणा मगर सीता राणा मगर मैच की फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए। साथ ही रन चेज में ओपनर के रूप में उतरी और 11वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्‌डी और सजीवन साजना। नेपाल : इंदु बर्मा (कप्तान), समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, डॉली भट्‌ट, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कविता जोशी, सबनम राय और बिंदु रावल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments