Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousभारत 9वीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में:गेंदबाजों ने बांग्लादेश को...

भारत 9वीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में:गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 80 रन पर रोका, भारतीय ओपनर्स ने 11 ओवर में जिताया

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर 10 विकेट की जीत हासिल की। फाइनल में भारत का सामना 28 जुलाई को श्रीलंका और पाकिस्तान की विजेता से होगा। दांबुला में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 80 रन ही बना सकी। 81 रनों का टारगेट भारतीय ओपनर्स ने सिर्फ 11 ओवर में चेज कर लिया। स्मृति मंधाना ने 55 और शेफाली वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया। इससे पहले गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन खर्च किए। आगे 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… मैच के रिकॉर्ड 1. मैच विनर- रेणुका सिंह ठाकुर
रेणुका ने पहले ही स्पेल में 3 विकेट झटके। उन्होंने पहले ओवर में ओपनर दिलारा अख्तर, तीसरे ओवर में इस्माइल तंजीम और 5वें ओवर में मुरशिदा खातून का विकेट लेकर ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन की राह दिखाई। इससे बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई। रेणुका ने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 10 रन खर्च किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 2. टॉप परफॉर्मर्स राधा यादव
राधा यादव ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने रुमन्ना अहमद को आउट किया। फिर 20वें ओवर में कप्तान निगार सुल्ताना और नहिदा अख्तर के विकेट लिए। स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ओपन करने उतरीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। उन्होंने 39 गेंद पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। स्मृति की पारी में एक छक्का और 9 चौके शामिल रहे। उन्होंने 141.02 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शेफाली वर्मा
शेफाली ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके के साथ 92.85 की स्ट्राइक रेट से स्कोर किया। शेफाली ने मंधाना के साथ 66 गेंद में 83 रनों की साझेदारी की। 3. टार्निंग पॉइंट
1. रेणुका की गेंदबाजी, पावरप्ले के अंदर 3 बैटर्स पवेलियन भेजे
रेणुका सिंह ठाकुर की गेंदबाजी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उन्होंने पावरप्ले के अंदर 3 बांग्लादेशी बैटर्स को आउट किया। इससे बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई और महज 80 रन ही बना सकी। 2. 81 का स्कोर बिना विकेट गवाएं हासिल कर लिया
भारतीय ओपनर्स स्मृति और शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 67 बॉल पर नाबाद 83 रन जोड़े। मंधाना ने 55 और शेफाली ने 26 रन का योगदान दिया। 4. फाइटर ऑफ द मैच- निगार सुल्ताना
कप्तान निगार सुल्ताना फाइटर ऑफ द मैच रहीं। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की। निगार ने बांग्लादेशी टीम को ऑलआउट होने से बचाया। उन्होंने 51 गेंद पर 32 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके शामिल रहे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर। बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर और मारूफा अख्तर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments