Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousयशस्वी-शुभमन की ICC रैंकिंग में सुधार:जायसवाल छठे स्थान पर पहुंचे; गिल को...

यशस्वी-शुभमन की ICC रैंकिंग में सुधार:जायसवाल छठे स्थान पर पहुंचे; गिल को 36 स्थान का फायदा

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल को टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है और वे छठे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम हैं। ऋतुराज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे आठवें नंबर पर फिसल गए हैं। टी20 की टॉप-10 गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भारतीय नहीं है। अक्षर को चार स्थान का नुकसान हुआ और वे 13वें पर फिसल गए हैं। यशस्वी ने जिम्बाब्वे दौरे पर बनाए थे 141 रन
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में खेले 3 मैचों में 70.50 की औसत से 141 रन बनाए थे। उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा। अब चार पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए। टी-20 में नंबर 1 बल्लेबाज ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं। ज‍िम्बाब्वे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह सीरीज के टॉप स्कोर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए। जिसका फायदा उन्हें ICC की टी-20 रैंकिंग में मिला है। वह 36 पायदान चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुकेश और सुंदर को भी हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी 11 स्थान के सुधार के साथ टी-20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 46वें और मुकेश कुमार 73वें स्थान पर आ गए हैं। मुकेश कुमार जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारत के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 3 मैचों में 9.37 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 3 मैचों में 13.83 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दुनिया के शीर्ष टी-20 गेंदबाज बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैंं। अन्य खबरें भी पढ़ें.. पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी छिन सकती है:भारत ने जाने से मना किया तो श्रीलंका या दुबई में होगा टूर्नामेंट, ICC बैठक कल पाकिस्तान से अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। कोलंबो में 19 जुलाई से आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अहम बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें एशिया कप के लिए श्रीलंका महिला टीम का ऐलान:8 टीमें ले रही हैं हिस्सा; भारत-पाकिस्तान का मैच कल श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका में ही खेला जाना है। पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला जाना है। इसी दिन दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका ने बुधवार को टीम की घोषणा की। उसने अपनी टीम की कमान चमारी अथापथु ​​​​​ को सौंपी है। पूरी खबर पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments