Tuesday, September 17, 2024
HomeMiscellaneousराहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें:डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ...

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें:डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया X पर कहा- “रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सीजन टीम के साथ रहे। वे तुरंत टीम से जुड़कर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे।” राजस्थान रॉयल्स के CEO जैक लुश मैक्रम ने कहा “द्रविड़ की कोचिंग हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है, हमने उनका खेल और टीम के लिए जुनून देखा है। “वर्ल्ड कप के बाद यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय”
राजस्थान के कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ बोले कि विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और राजस्थान रॉयल्स इसके लिये सबसे अच्छा विकल्प है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है। द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी। द्रविड़ की कोचिंग में इसी साल टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी
इस साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप कप में वे भारतीय टीम के हेड कोच थे। टीम को चैंपियन बनाने के बावजूद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था। भारत को हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग, लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं। IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटॉर भी रहे थे। नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे द्रविड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments