Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousरोहित शर्मा श्रीलंका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे:कोहली-बुमराह को मिल...

रोहित शर्मा श्रीलंका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे:कोहली-बुमराह को मिल सकता है आराम; 27 जुलाई से शुरू होगा दौरा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लगातार छह महीने क्रिकेट खेलने की वजह से रोहित श्रीलंका में वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कंफर्म किया है कि रोहित शर्मा ही श्रीलंका में वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी। फिलहाल, इस दौरे के लिए दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है। भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल… कोहली-बुमराह को वनडे सीरीज से आराम
BCCI पिछले महीने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकता है। जिम्बाब्वे दौरे से भी आराम दिया, युवा टीम भेजी
भारतीय टीम हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम भेजी थी। टीम इंडिया सीरीज 4-1 से जीती थी। भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा
गौतम गंभीर 2 दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… यशस्वी ICC टी-20 रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे:गिल को 36 स्थान का फायदा; सूर्यकुमार यादव दूसरे पर कायम भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल को टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है और वे छठे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम हैं। पूरी खबर… पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी छिन सकती है:भारत ने जाने से मना किया तो श्रीलंका या दुबई में होगा टूर्नामेंट, ICC बैठक कल पाकिस्तान से अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। कोलंबो में 19 जुलाई से आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अहम बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है। पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments