Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousविमेंस एशिया कप:थाईलैंड ने मलेशिया को 22 रन से हराया:8 बैटर्स ने...

विमेंस एशिया कप:थाईलैंड ने मलेशिया को 22 रन से हराया:8 बैटर्स ने मिलकर 26 रन जोड़े, नन्नाफट कोंचारवेंकै प्लेयर ऑफ द मैच

विमेंस एशिया कप के तीसरे मैच में थाईलैंड ने मलेशिया को 22 रन से हरा दिया। थाईलैंड की कप्तान थिपाचा पुट्ठावोंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नन्नाफट कोंचारवेंकै के 40 और फननीता माया के 29 रन की मदद से थाईलैंड विमेंस ने 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया विमेंस ने 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। ओनिचा कमचौंफू को 2 और चैंडा सुठिरुअंग, नट्टया बूचाथम को 1-1 विकेट मिले। नन्नाफट कोंचारवेंकै के 40 रन
थाईलैंड विमेंस की शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स 22 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई नन्नाफट कोंचारवेंकै ने 35 बॉल पर 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। महिराह इज्जती इस्माइल के 3 विकेट
मलेशिया विमेंस की तरफ से महिराह इज्जती इस्माइल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मलेशिया को मैच में बने रखने का चांस दिया। इस्माइल ने 4 ओवर में 16 रन 3 विकेट लिए। वन जूलिया की फिफ्टी
मलेशिया की ओपनर वन जूलिया ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने मलेशियाई कप्तान के आउट होने के बावजूद एक छोर संभाले रखा और 53 बॉल पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। मलेशिया के 8 प्लेयर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए
134 रन का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम के ओपनर्स को छोड़ दिया जाए तो इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका। आखिरी 8 बैटर्स ने मिलकर 26 रन जोड़े। स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें
विमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments