Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousविमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत:दीप्ति ने PAK को...

विमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत:दीप्ति ने PAK को 108 रन पर रोका; मंधाना-शेफाली ने 85 की साझेदारी करके जिताया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने दीप्ति शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। दांबुला में मिली इस जीत के साथ ही भारतीय लड़कियों ने 2022 में मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया है। तब टीम इंडिया 13 रन से हरा गई थी। एनालिसिस से पहले वह साझेदारी, जिसने मैच एकतरफा कर दिया… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1 मैच विनर- दीप्ति शर्मा
दीप्ति ने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इतना ही नहीं, 18वें ओवर में एक रनआउट भी किया। इस ओवर में 3 विकेट आए थे। उन्होंने कप्तान निदा दार, तुबा हुसैन और नशरा सिंधू को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 2. टॉप परफॉर्मर्स
स्मृति मंधाना
मंधाना भारतीय टीम की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 31 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 9 चौके के सहारे 145.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शेफाली वर्मा
शेफाली ने 29 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली ने स्मृति के साथ 57 बॉल पर 85 रनों की साझेदारी की। रेणुका सिंह ठाकुर
रेणुका ने अपने आखिरी ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने सिदरा अमीन और सादिया इकबाल को आउट करके पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। 3. टर्निंग पॉइंट- 18वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी
दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवर में 3 विकेट आए। वे पाकिस्तानी पारी का 18वां ओवर लेकर आईं और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक रनआउट भी किया। दीप्ति के इस ओवर से 2 रन आए। 4. पाकिस्तान की हार के कारण खराब बल्लेबाजी, 7 बैटर्स डबल डिजिट नहीं पहुंचीं
पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही। टीम की 7 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सकीं। शेष 4 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सकीं। ऐसे में पूरी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में विकेट नहीं ले सकीं
108 रन का छोटा सा स्कोर डिफेंड कर रही पाकिस्तानी गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में विकेट नहीं निकाल सकीं। ऐसे में भारतीय ओपनर्स ने 85 रन की साझेदारी कर डाली और मैच एकतरफा कर दिया। 5. फाइटर ऑफ मैच- सैयदा अरूब शाह
सैयदा अरूब शाह फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने भारतीय ओपनर्स को पवेलियन भेजा। शाह ने मंधाना को आउट करके 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की। फिर शेफाली को आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयानंद हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल। पाकिस्तान : निदा दार (कप्तान), सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), आलिया रियाज, ईरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हुसैन, सादिया इकबाल, नशरा सिंधू और सैयदा अरूब शाह।
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें…
मंधाना ने ओवर में 5 चौके लगाए विमंस एशिया कप में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान निदा दार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पकिस्तान को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। सबसे ज्यादा 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। रन चेज में इंडियन ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 85 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट लिए।इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। ऑफ स्पिनर श्रेयांका ने बाउंसर डाली। मंधाना ने ओवर में हैटट्रिक चौके लगाए। शेफाली ने रनआउट का मौका गवायां। पूरी खबर पढ़ें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments