Thursday, September 19, 2024
HomeMiscellaneousसिराज ने छलांग लगाकर कैच पकड़ा:सौरभ ने कोहली को शून्य पर पवेलियन...

सिराज ने छलांग लगाकर कैच पकड़ा:सौरभ ने कोहली को शून्य पर पवेलियन भेजा, नीतीश ने टूर्नामेंट का 200वां सिक्स लगाया; IND Vs USA मैच के मोमेंट्स

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में अमेरिका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सुपर-8 में प्रवेश कर गई है। टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से और आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 35 बॉल पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। मैच शुरू होने से पहले अमेरिकी सिंगर और एक्टर मैरी मिलबेन ने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया। अमेरिका के नितीश कुमार ने 200वां सिक्स लगाया। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया। जानिए IND Vs USA मैच के 7 मोमेंट्स… 1. अर्शदीप सिंह को मैच की पहली बॉल पर विकेट
जहांगीर को LBW आउट कियाभारत के लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली बॉल पर विकेट हासिल किया है। उन्होंने अमेरिकी ओपनर शायन जहांगीर को LBW किया, फिर आखिरी बॉल पर एंड्रीस गॉस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। 2. नितीश कुमार ने 200वां सिक्स लगाया
अमेरिका के पारी का 13वां ओवर हार्दिक डालने आए। हार्दिक ने नितीश कुमार को फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। नितीश ने रूम बनाया और सीधा शॉट खेला। बॉल के साथ बैट की टाइमिंग शानदार थी। बॉल सीधा साइटस्क्रीन के ऊपर से सिक्स के लिए गई। यह टूर्नामेंट का 200वां सिक्स था। 3. सिराज ने बाउंड्री में छलांग लगाकर कैच पकड़ा
15वें ओवर में अमेरिका ने 5वां विकेट गंवाया। यहां नीतीश कुमार 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने सिराज के हाथों कैच कराया। सिराज ने डीप मिडविकेट पर छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। साइड बॉउंड्री 63 मीटर की थी। सिराज गेंद को जज कर देने में थोड़ा देर कर गए। अंत में सिराज ने बॉउंड्री से 10 मीटर पहले शानदार कैच पकड़ा। 4. कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे, नेत्रवल्कर को पहले ओवर में विकेट
भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें सौरभ नेत्रवल्कर ने विकेटकीपर एंड्रीस गौस के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरे ओवर में नेत्रवल्कर ने रोहित को कैच आउट कराया। 5. नेत्रवल्कर से सूर्यकुमार का कैच छूटा
भारतीय पारी के 13वें ओवर में शैडली वान शल्कविक बॉलिंग कर रहे थे। सूर्या सेट हो चुके थे। शैडली वान शल्कविक ने ओवर की तीसरी बॉल शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद पर डाली। सौरभ नेत्रवल्कर से शॉर्ट थर्ड मैच पर कैच ड्रॉप हुआ। जब कैच छूटा तब सूर्या 22 रन पर खेल रहे थे। 6. सिराज ने हरमीत का कैच ड्रॉप किया
अर्शदीप 18वें ओवर में बॉलिंग करने आए। शॉर्ट पिच गेंद लेग स्टंप पर थी। हरमीत पुल करने गए लेकिन हवा में गेंद कड़ी हो गई। डीप स्क्वायर लेग की दिशा में सिराज दौड़ते आए, लेकिन गेंद को जज नहीं कर पाए। उन्होंने डाइव लगाई पर बॉल पकड़ नहीं पाए। 7. अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राष्ट्रगान गाया
भारत और अमेरिका मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ। पहले भारत का राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद अमेरिकी सिंगर और एक्टर मैरी मिलबेन ने अमेरिका का राष्ट्रगान द स्टार स्पैंगल्ड बैनर….गाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments