Tuesday, September 17, 2024
HomeMiscellaneousहमारे लिए वो टॉर्चर था:पूर्व पाकिस्तानी कोच की मौत पर बोले यूनुस...

हमारे लिए वो टॉर्चर था:पूर्व पाकिस्तानी कोच की मौत पर बोले यूनुस खान, वनडे वर्ल्ड कप 2007 में हुई थी डेथ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 में हुई मौत को लेकर बयान दिया हैं। उनका कहना हैं कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप में कोच की मौत के पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तीन दिन तक पूछताछ की गई थी। हमें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 17 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इसके अगले ही दिन यानी 18 मार्च को पाकिस्तान के तात्कालीन हेड कोच बॉब वूल्मर को जमैका के होटल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया गया था। बाद में ये खबर सामने आई कि हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। वर्ल्ड कप के बीच में बॉब वूल्मर के निधन से पूरे क्रिकेट जगत स्तब्ध था। दूसरे आइलैंड पर भेज दिए गए खिलाड़ी
यूनुस ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए 58 वर्षीय बॉब वूल्मर की मौत के बाद पाकिस्तानी टीम को पुलिस ने दूसरे आइलैंड पर शिफ्ट किया था और तीन दिन तक उनसे पूछताछ हुई थी। यूनुस ने आगे कहा कि यह हमारे लिए एक टॉर्चर था। मुझे लगता है कि अधिकारियों को हमारी देखभाल करनी चाहिए थी। “मैं वूल्मर के बेहद करीब था”- यूनुस
यूनुस ने बताया कि “मैं बॉब वूल्मर के बेहद करीब था। हम एक साथ बैठकर क्रिकेट पर चर्चा करते थे, लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जिस रात वूल्मर का निधन हुआ, हम साथ नहीं थे। दरअसल, हम आयरलैंड से हार गए थे। मैं भी उस मैच की हार और खुद की परफॉरमेंस से बेहद निराश था। होटल जाते ही मैं अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया। अगले दिन हमें उनकी मौत के बारे में पता चला। मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के समय पर उन्हें नहीं देखा था। “अगर वूल्मर कोच बने रहते थे तो आज पाकिस्तान क्रिकेट अलग होता”
यूनुस का कहना है कि अगर आज बॉब वूल्मर कोच होते तो टीम बहुत अलग होती। वूल्मर की मौत के बाद उस समय ऐसा सामने आया कि वे टीम की हार से सदमे में थे। उन्हें हार्ट अटैक आया था। वह डायबिटीज के भी मरीज थे। उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था। बाद में जमैका पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उनकी हत्या नहीं हुई, बल्कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने दम तोड़ा हैं। हालांकि जमैका पुलिस की कार्यवाही पर भी कई सवाल उठ चुके हैं। बॉब वूल्मर का जन्म 1948 में कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। उसके बाद वह इंग्लैंड की टीम से क्रिकेट खेले थे। वे साउथ अफ्रीका के हेड कोच भी रहे। पिछले दो ICC टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर ही गई पाकिस्तान
पिछले दो ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का फॉर्म बहुत खराब रहा हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी थी। स्पोर्ट्स के ये खबर भी पढ़ें
श्रीलंका में हुई ICC की एनुअल कॉन्फ्रेंस इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका में एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में ICC के 108 सदस्यों ने भाग लिया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments