Thursday, September 19, 2024
HomeGovt Jobsहाईकोर्ट ने किए RAS मैन एग्जाम-2023 के प्रार्थना पत्र खारिज:569 कैंडिडेट्स में...

हाईकोर्ट ने किए RAS मैन एग्जाम-2023 के प्रार्थना पत्र खारिज:569 कैंडिडेट्स में से 476 ने मॉडल आंसर-की पर दर्ज नहीं कराई आपत्ति

राजस्थान उच्च न्यायालय खंडपीठ जयपुर की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किए जाने के लिए लगाए गए सभी प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया है। खंड पीठ द्वारा निरंतर सुनवाई 12, 16 तथा 18 जुलाई को की गई थी। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कोर्ट द्वारा द्वारा अपने निर्णय में यह भी उल्लेखित किया है कि अपील करने वाले 569 अभ्यर्थियों में से 476 अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिए गए अवसर पर किसी भी प्रकार की आपत्ति आयोग के समक्ष दर्ज नहीं कराई गई थी। ऐसे याचिका कर्ताओं को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने से पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक परीक्षा के 150 प्रश्नों में से 90 प्रश्नों को आधार बनाकर दायर की गई सभी अपीलों में दायर स्टे प्रार्थना पत्र को माननीय न्यायालय की खंडपीठ द्वारा खारिज किया गया है। इससे पूर्व माह मार्च 2024 में एकलपीठ के द्वारा भी 569 अभ्यर्थियों द्वारा लगाई गई 34 रिटों को खारिज किया गया था। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता तथा कुंजी वैधता अनुभाग के अधिकारियों ने कोर्ट में उपस्थित रहते हुए तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पक्ष रखा। फैक्ट फाइल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments