Sunday, September 8, 2024
Home Blog

पड़ोस की बच्‍ची के रेप और हत्‍या से टूट गई:बच्‍चों को गुड टच-बैड टच सिखाने लगी; सोचा नहीं था टीचर वायरल हो सकती है

0

‘2023 की बात है। होली के आसपास का समय था। गांव में तीसरी क्‍लास की एक बच्‍ची को तीन दरिंदे बहलाकर साथ ले गए। उसका रेप कर बेरहमी से हत्‍या कर दी। जब मैंने ये खबर पढ़ी तो बहुत रोई। मुझे ये लगने लगा कि कितना आसान होता है लोगों के लिए बच्‍चों को बहला-फुसला लेना। मैंने उसी दिन तय किया कि अपने स्‍कूल के बच्‍चों को गुड टच- बैड टच के बारे में बताऊंगी। मैंने अगले दिन स्‍कूल में अपने बच्‍चों को क्‍लास में समझाया। इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल हो गया। कहीं न कहीं वीडियो के वायरल होने की वजह थी कि सभी पेरेंट्स परेशान हैं। सोचते हैं कि कैसे अपने बच्चों को इस तरह की घटनाओं से बचाएं और उन्हें गुड टच- बैड टच के बारे में बताएं।’ बिहार की टीचर खुशबू आनंद के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में बच्‍चों को मात्राओं के बारे में सिखाते हुए भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। खुशबू बच्‍चों से अपने खास जुड़ाव और पढ़ाने के मजेदार तरीकों के लिए मशहूर हैं। इसके लिए उन्‍हें राज्‍य सरकार से अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। ‘बच्‍चों को सिखाने के लिए नए-नए तरीके निकालती हूं’
खुशबू कहती हैं, ‘बच्‍चे भोले होते हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि आप उन्‍हें कोई चीज एक बार में सिखाकर याद करा दें। इसलिए मैं हर दिन याद कराती हूं। एक दिन नॉर्मल फोटोज दिखाकर समझाया। दूसरे दिन रोल प्ले करके समझाया। कभी कविता-कहानियों के जरिए बताया। इसके वीडियो भी बनाए। बच्‍चों को सिखाने के लिए नए-नए तरीके निकालती हूं। इसलिए वीडियो भी पसंद किए जाते हैं। सोचा नहीं था कि कोई टीचर पढ़ाने के लिए वायरल हो सकती है। मगर अच्‍छा काम करो तो पसंद किया जाता है। ‘शुरुआत में बच्‍चे हंसते थे तो पहले भरोसा जीता’
बच्चे मुझ पर भरोसा करते हैं इसलिए मेरी बात आसानी से समझते और फॉलो करते हैं। जब मैंने शुरुआत में सिखाना शुरू किया तो बच्‍चे हंसते थे। बच्‍चों का भरोसा जीतने के लिए पहले नए बच्चों से दो-तीन महीने बॉन्ड करने की कोशिश की। उनसे दोस्ती की। फिर समझाया। मुझे कहा गया कि अगर पापा अपने बच्‍चे को टच करेंगे, तो क्‍या उन्‍हें भी बैड टच कहेंगे। इस पर मैं कहती हूं कि पापा कभी इस बात का बुरा नहीं मानेंगे कि बच्‍चा बैड टच समझ रहा है क्योंकि उन्होंने ही तो अपने बच्चे की ट्रेनिंग कराई है। उन्हें समझना होगा कि मैं जब तक खुद से शुरुआत नहीं करूंगा, बच्चे मुझे मना नहीं करेंगे, मुझे धकेल नहीं सकेंगे, तब तक किसी दूसरे को कैसे करेंगे।’ ‘मात्राएं सिखाने के लिए गाना बनाया तो वायरल हो गया’
स्‍कूल के शुरुआती दिनों की बात है। बच्‍चों को हिंदी पढ़ाते समय या तो बच्‍चे शोर मचाते रहते या उन्‍हें नींद आ जाती। कई दिनों तक ऐसा ही चलता रहा। फिर लगा कि बच्‍चों के साथ न्‍याय नहीं हो रहा। ये मेरा काम है कि बच्‍चे पूरे मन से सीखें। तब मुझे क्रिएटिव तरीके से सिखाने का आइडिया आया। फर्स्ट स्टेज में मैंने मात्रा को छोटी और बड़ी करके समझाया। सेकेंड स्टेज में बताया कि मात्राओं को क्यों छोटी और बड़ी करके इंगित करते हैं। इस तरह से बच्चों को अक्षर से शब्द की ओर और शब्द से वाक्य की ओर लेकर जाते हैं। मेरा मकसद तो सिर्फ पढ़ाई को मजेदार बनाना है। आप उन्हें ऐसे ही कुछ समझाना शुरू कर देंगे तो उनके दिमाग के ऊपर से बात निकल जाती है। वो बोर भी हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्‍चे सीखने के लिए खुशी-खुशी तैयार हों। ‘अपना हर लेक्‍चर प्‍लान करके ही क्‍लास लेती हूं’
एक दिन मैं घर की किसी बात से परेशान थी। क्‍लास में आई तो मेरी एनर्जी का असर मुझे बच्‍चों पर भी महसूस हुआ। मुझे समझ आया कि टीचर को बच्‍चों के हिसाब से खुद को ढालना होता है, न कि बच्‍चों को टीचर के हिसाब से। अब मुझे जो कुछ भी बच्‍चों को सिखाना होता है उसे उन्‍हीं के हिसाब से तैयार करके आती हूं। मैं पहले से ही अपने लेक्चर्स प्लान कर लेती हूं। ताकि जब बच्चों के बीच जाऊं तो बच्चों के हाव-भाव समझकर उन्हीं की तरह, बच्चा बनकर, उन्हें सारी चीजें समझा सकूं। छोटे बच्चे शरारती होते हैं। अगर टीचर के रूप में, खड़ूस स्टाइल में उनसे कहें कि हम जो सिखा रहें हैं वो सीखना ही पड़ेगा, तो उनके बीच एक डर का माहौल बनता है। वो डरे-सहमे रहते हैं। इससे वो कुछ समझ नहीं पाते। कान से सुनने के बावजूद याद नहीं रख पाते। टीचर्स की ये जिम्‍मेदारी होती है कि बच्चों का पढ़ाई का माहौल बिल्कुल हल्का रहे। उनके अंदाज में ही उन्हें समझाया जाए। इससे बच्चों को आसानी से चीजें समझ आता हैं। ‘बच्‍चे जो देखते हैं, वो याद रखते हैं’
बच्‍चों को सिखाने के लिए उन्‍हें एंगेज करना जरूरी है। मैथ्स में जब उन्हें सर्कल्स, ट्राइएंगल बताती हूं, तो एक गोले में खड़ा करके बताती हूं कि ये एक सर्कल होता है। ट्राइएंगल में खड़ा करके बताती हूं कि इस शेप को ट्राइएंगल बोलते हैं। इसके बाद ही कॉपी, किताब पर आती हूं। ‘2022 से वीडियो डालना शुरू किया’
जब बच्‍चों की सेफ्टी पर बनाया वीडियो वायरल हुआ तो अपनी और क्‍लासेज के भी वीडियो बनाए। कविताएं, मैथ्स के सम, एक्टिविटीज के वीडियो बनाए ताकि और बच्‍चे भी सीख सकें। मेरे वीडियोज पसंद किए जाते हैं तो बच्‍चों के लिए और मेहनत करने के लिए प्रेरित होती हूं। मुझे लगता है- अच्‍छा टीचर बनने के लिए बच्‍चों से प्‍यार होना सबसे जरूरी है। सीरीज के बाकी एपिसोड भी देखें
एपिसोड 1 – गांव की दीवारों को ब्‍लैकबोर्ड बनाया, चौराहों को क्‍लासरूम: अटेंडेंस के लिए पेरेंट्स को सम्‍मानित करते हैं माधव सर मध्‍य प्रदेश के दमोह जिले के लिधौरा गांव में हर चौराहे पर बच्‍चे पढ़ते हुए दिखाई देते हैं। किसी भी गली में घुस जाओ तो गली के आखिर में किसी दीवार पर गणित, साइंस के फॉर्मूले लिखे दिखेंगे। बच्‍चे घूमते-फिरते, दौड़ लगाते हुए इन्‍हें पढ़ा करते हैं। गली से गुजरता कोई शख्‍स बच्‍चों को रोकता और दीवार पर लिखा पढ़कर सुनाने को कहता है। बच्‍चे नहीं पढ़ पाते तो उन्‍हें बताता है। पूरा का पूरा गांव ही जैसे क्‍लासरूम बन गया है। पूरी खबर पढ़ें… एपिसोड 2 – 5वीं के बच्‍चों के ऑनलाइन एग्जाम, VR हेडसेट से लर्निंग: कभी फूस के छप्‍पर में बैठते थे, आज स्‍मार्ट TV से पढ़ते हैं बच्‍चे बिहार के कैमूर जिले के एक छोटे से गांव तरहनी में एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्‍चे क्‍लासरूम में ही दुनियाभर के जानवरों से भरा जू यानी चिड़‍ियाघर घूम आते हैं। पूरे सोलर सिस्‍टम की सैर करते हैं और भागकर चांद को पकड़ लेते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

हफ्ते की टॉप जॉब्स:रेलवे में 11,558 भर्तियां, SSC GD कॉन्स्टेबल की 39,481 वैकेंसी; इस हफ्ते निकलीं 51 हजार से ज्यादा नौकरियां

0

इस हफ्ते देशभर के अलग-अलग विभागों में 51,000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इन 6 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी 6 ग्राफिक्स के जरिए जानिए : पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें
​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें

Sunday Quiz:अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी कौन बने, कौन राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बना; खेलें इस हफ्ते की क्विज

0

हाल ही में कौन वायुसेना का उप प्रमुख बना, किस मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर का निधन हुआ। साथ ही जानें, साल 2024 में किसे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला। खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्‍ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्‍हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्‍शन पर जाकर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज हराई:तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता; कैमरन ग्रीन की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए

0

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को तीसरे टी-20 में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। एडिनबरा में खेले गए आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी से 3 विकेट भी लिए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। स्कॉटलैंड को मिली अच्छी शुरुआत
एडिनबरा में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। स्कॉटलैंड को अच्छी शुरुआत मिली, जॉर्ज मुन्सी ने 25, ओली हेयर्स ने 12 और ब्रेंडन मैक्मुलेन ने 56 रन बना दिए। 8 ओवर में टीम ने 67 रन के स्कोर पर 2 ही विकेट गंवाए थे। अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने तेजी से विकेट गंवा दिए। रिची बेरिंगटन 8, मैट क्रॉस 7, माइकल लीस्क 13, मार्क वॉट 18, जैक जार्विस 3 और क्रिस सोल 2 रन ही बना सके। शाफयान शरीफ और ब्रैड करी 1-1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन को 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी और शॉन एबट को 2-2 विकेट मिले। 1-1 सफलता मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा को भी मिली। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। ट्रैविस हेड 12 और जैक फ्रेजर-मैगर्क खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। टीम ने 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से मिचेल मार्श ने टीम को संभाला, उन्होंने 31 रन बनाकर टीम को 70 के पार पहुंचाया। मार्श के विकेट के बाद ग्रीन और टिम डेविड ने तेजी से रन बनाए। डेविड 14 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हार्डी ने 6 बॉल पर 11 रन बनाए और ग्रीन के साथ मैच खत्म कर दिया। ग्रीन ने 5 छक्के लगाए
ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन बनाए। उनकी पारी में 5 सिक्स और 2 चौके शामिल रहे। स्कॉटलैंड से ब्रैड करी ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस सोल और जैक जार्विस को 1-1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मैच 7 विकेट और दूसरा मुकाबला 70 रन से जीता था। टीम ने अब 6 विकेट से तीसरा मैच जीतकर सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलेगा।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ बने इंग्लैंड-ए के हेड कोच:साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज, अगले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत से भी मुकाबले

0

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड लायंस टीम के हेड कोच बनाए गए हैं। लायंस टीम इंग्लैंड की ए टीम को कहते हैं। फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं, वह पिछले साल ही सीनियर टीम के असिस्टेंट कोच बने थे। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी टीम के असिस्टेंट कोच हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे शुरुआत
फ्लिंटॉफ अपने नए रोल की शुरुआत अक्टूबर में साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे। ए टीम फिर अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसकी मदद से 2025-26 ऐशेज सीरीज के लिए नए प्लेयर्स भी तैयार होंगे। अगले साल जून, जुलाई में इंडिया-ए और जिम्बाब्वे की टीमें भी इंग्लैंड जाएंगी। परफॉर्मेंस प्लानिंग पर ध्यान देंगे फ्लिंटॉफ
फ्लिंटॉफ इंग्लैंड लायंस टीम की परफॉर्मेंस प्लानिंग पर ध्यान देंगे। वह काउंटी टीमों में प्लेयर के विकास, टीम सिलेक्शन और प्लेयर अप्रैजल का काम भी देखेंगे। फ्लिंटॉफ फिलहाल मेंस द हंड्रेंड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम के हेड कोच हैं। वह दोनों रोल एक साथ निभाएंगे। फ्लिंटॉफ ने 2023 में क्रिकेट फील्ड पर वापसी की
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद एंड्रूयू फ्लिंटॉफ ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू कर दी। दिसंबर 2022 में ‘टॉप गियर’ कार शो के लिए शूटिंग के दौरान वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए। 46 साल के फ्लिंटॉफ ने अपनी BBC डॉक्यूमेंट्री ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’ के दूसरे पार्ट में एक्सीडेंट की बुरी यादों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट से किसी तरह रिकवरी के बाद वह 2023 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सके। टी-20 वर्ल्ड कप में सीनियर टीम के असिस्टेंट कोच बने
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की सलाह पर फ्लिंटॉफ ने सीनियर टीम में असिस्टेंट कोच का पद संभाला। वह वेस्टइंडीज दौरे और टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहे। वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ही तीसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जोश हल को डेब्यू कैप पहनाई। फ्लिंटॉफ ने 2010 में लिया था संन्यास
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 21 साल की उम्र में 1998 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया। अगले ही साल उन्होंने वनडे डेब्यू भी कर लिया। उन्होंने टीम के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 खेले। वह 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। 2010 में फ्लिंटॉफ ने महज 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने फिर प्रोफेशनल बॉक्सिंग को करियर बना लिया। वह अब क्रिकेट फील्ड पर कोच के रूप में वापसी कर चुके हैं।

करेंट अफेयर्स 7 सितंबर:पैटोंगटार्न थाईलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं; DRDO ने अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग की

0

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्‍पोर्ट्स (Sports) 1. पैरालिंपिक में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता: पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वो नागालैंड के एकमात्र एथलीट हैं जो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा हैं। 2.राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। अब वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेेंगे। नेशनल (National) 3. अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग: DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से अग्नि-4 मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इससे पहले 6 जून 2022 में इसकी टेस्टिंग की गई थी। इंटरनेशनल (International) 4. पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं: पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री बनी है। 38 साल की पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं। आज का इतिहास (Today’s history) 7 सितंबर का इतिहास: 2023 में इसरो ने देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे से अंतरिक्ष यान की पहली “सेल्फी” और पृथ्वी-चंद्रमा की तस्वीरें जारी की।

इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट:कप्तान ओली पोप ने 154 रन बनाए, श्रीलंका के रत्नायके ने 3 विकेट लिए

0

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 154 रन की कप्तानी पारी खेली। इंग्लैंड ने 35 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवाए
इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 221/3 के स्कोर से आगे खेलने उतरी, लेकिन हैरी ब्रूक (19), जेमी स्मिथ (16), क्रिस वोक्स (2) और गस एटकिंसन (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ओली पोप ने अपनी शतकीय पारी को आगे बढ़ाते हुए 150 रनों का आंकड़ा पार किया। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन बना सकी। इंग्लैंड ने एक समय 290 रन के स्कोर पर 4 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन टीम ने अगले 35 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने 3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट हासिल किए। असिथा फर्नांडो को एक सफलता मिली। ओली पोप की कप्तानी पारी
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में महज 30 रन बना सके थे। इस खराब प्रदर्शन की वजह से पोप पर काफी दबाव था, लेकिन उन्होंने तीसरे मैच में महज 102 गेंद पर अपने करियर की सातवीं सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 156 गेंदों पर 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 154 रन बनाए। श्रीलंका ने शुरू की अपनी पारी
पहला सेशन खत्म होने तक श्रीलंका ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी है। टीम ने एक ओवर के बाद बगैर नुकसान के एक रन बना लिया। पाथुम निसांका 1 और दिमुथ करुणारत्ने खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड से क्रिस वोक्स ने पहला ओवर फेंका। पहले दिन इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट
इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए है। कप्तान ओली पोप 103 और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पोप और डकेट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 बॉल पर 95 रन की साझेदारी की। डकेट के 86 रन बनाकर आउट होने के बाद जो रुट 13 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन नेवी में 12वीं पास के लिए सेलर के पदों पर भर्ती; SBI में ऑफिसर के 58 पदों पर वैकेंसी

0

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर निकली भर्ती और SBI में ऑफिसर के 58 पदों पर वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत के प्रदर्शन की। टॉप स्‍टोरी में बात SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
6 सितंबर को पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वो नागालैंड के एकमात्र एथलीट हैं जो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा हैं। होकातो ने शॉटपुट F-57 के फाइनल में 14.65 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। 2. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़
6 सितंबर को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं। राहुल द्रविड़ IPL के 2012 और 2013 सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान थे। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में वो इंडियन टीम के हेड कोच थे। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर निकली भर्ती
इंडियन नेवी ने सेलर्स के पदों के लिए SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 7 सितंबर से 17 सितंबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी से 12वीं पास। सिलेक्शन प्रोसेस : 2. SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IIT धनबाद ने शुरू किया इंटीग्रेटेड BSc BEd कोर्स
IIT धनबाद ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए 4 साल का इंटीग्रेटेड BSc BEd कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स में कुल 120 सीटें हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स जैसे अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए 40-40 सीटें तय की गई हैं। ये कोर्स एकेडमिक ईयर 2025-26 से शुरू होगा। 2. SSC ने CHSL टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया
SSC ने CHSL टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल SSC CHSL का एग्जाम ऑनलाइन मोड में 1 से 11 जुलाई के बीच हुआ था। जल्द ही टियर 2 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 3. मुंबई के जय हिंद कॉलेज से रिजेक्ट हुए थे गौतम अडाणी, टीचर्स डे पर कॉलेज ने संबोधन के लिए बुलाया
5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी मुंबई के जय हिंद कॉलेज पहुंचे। खास बात ये है कि 16 साल पहले इसी कालेज ने गौतम अडाणी को एडमिशन देने से मना कर दिया था। गौतम अडाणी 16 साल की उम्र में डायमंड से जुड़ा काम करते थे। उन्होंने कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की और फुल टाइम बिजनेस किया। 4. दिल्ली में सेल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर पर क्लास 7 की स्टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया
दिल्ली के एक स्‍कूल में लड़कियों को सेल्‍फ डिफेंस सिखाने वाले टीचर पर ही एक 11 साल की स्‍टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। 7वीं क्‍लास की बच्‍ची ने स्‍कूल से अपने पिता को फोन करके टीचर की हरकत के बारे में बताया। बच्ची के पिता का कहना है कि मामले की शिकायत करने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

सरकारी नौकरी:SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; 45 लाख रुपए सालाना तक सैलरी, 24 सितंबर लास्ट डेट

0

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : विभिन्न पदों के अनुसार 27 से 45 साल उम्र होनी चाहिए। फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : विभिन्न पदों के मुताबिक 29 से 45 लाख रुपए सालाना। ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी:इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर भर्ती; 12वीं पास करें अप्‍लाई, 17 सितंबर लास्ट डेट

0

इंडियन नेवी ने सेलर्स के पदों के लिए SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 7 सितंबर से 17 सितंबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी से 12वीं पास। एज लिमिट : 17 से 21 साल। फीस : जनरल, SC, ST और PWD : नि:शुल्क सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक