Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneous26 साल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर विल पुकोवस्की का संन्यास:सिर में ज्यादा चोट...

26 साल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर विल पुकोवस्की का संन्यास:सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण फैसला लिया; विंडीज के गैब्रिएल भी रिटायर

ऑस्ट्रेलिया के बैटर विल पुकोवस्की ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए 26 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया। इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट करियर में बैटिंग के दौरान उन्हें कई बार सिर पर चोट लगी। जिस कारण उन्हें छोटी उम्र में ही रिटायरमेंट लेना पड़ा। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 86 मैच खेले थे। गुरुवार को ही भारत के बरिंदर सरन ने भी संन्यास ले लिया था। मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद रिटायर हुए
ऑस्ट्रेलिया के युवा बैटर ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद संन्यास का ऐलान किया। पुकोवस्की को इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का भविष्य माना जा रहा था, उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट भी खेले थे। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उन्हें टीम में जगह मिल सकती थी, लेकिन दोनों ही अब रिटायर हो गए। एक ही टेस्ट खेला
पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौता टेस्ट भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी के मैदान पर खेला। 2020-21 में हुई इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था, जबकि सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा था। मुकाबले में पुकोवस्की ने 72 रन बनाए थे। उस मैच में भी उन्हें सिर पर गेंद लगी थी। सिर पर गेंद लगने के कारण चर्चा में आए
भारत के खिलाफ चोटिल होने के बाद पुकोवस्की घरेलू क्रिकेट में भी कई बार चोटिल हुए। उन्हें ज्यादातर बार बैटिंग के दौरान सिर पर ही बॉल लगी। जिस कारण उनकी चर्चा कन्कशन के कारण ही होने लगी। यहां तक कि इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भी उन्हें कन्कशन के कारण सब्स्टिट्यूट होना पड़ा था। पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले
पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही टेस्ट खेल सके। लेकिन विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैच और 14 लिस्ट-ए मैच खेले। इनमें उन्होंने 8 सेंचुरी और 11 फिफ्टी लगाईं। उन्होंने इसी साल मार्च में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला, जबकि आखिरी लिस्ट-ए मैच उन्होंने 2022 में खेला था। 36 साल के गैब्रिएल भी रिटायर
गुरुवार को 3 प्लेयर्स ने इंटरनेशनल रिटायरमेंट लिया, ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की, भारत के बरिंदर सरन और वेस्टइंडीज के शैनन गैब्रिएल। 36 साल के गैब्रिएल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, पिछले 12 साल से मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित कर दिया। क्रिकेट ने मुझे बहुत खुशी दी, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं। लॉर्ड्स में किया था डेब्यू
शैनन गैब्रिएल ने 2012 में लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में डेब्यू किया था। तब से वह लंबे समय तक वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 59 टेस्ट में 166 विकेट लिए। गैब्रिएल ने वेस्टइंडीज के लिए 25 वनडे में 33 और 2 टी-20 में 3 विकेट भी लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments