Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneous7 महीने की प्रेग्नेंट तीरंदाज ने पैरालिंपिक में जीता ब्रॉन्ज:​​​​​​​गेम्स के इतिहास...

7 महीने की प्रेग्नेंट तीरंदाज ने पैरालिंपिक में जीता ब्रॉन्ज:​​​​​​​गेम्स के इतिहास में पहली बार हुआ, बोलीं- यकीन था कि मेडल जीतूंगी

‘जब वो पैदा हुई तब उनके हाथ में उंगलियां नहीं थीं। केवल आधा अंगूठा था।’ अब उसी आधे अंगूठे वाली ब्रिटिश आर्चर जोडी ग्रिनहम ने पेरिस पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पैरालिंपिक गेम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रेग्नेंट खिलाड़ी ने मेडल जीता है। 31 साल की ग्रिनहम 7 महीन की गर्भवती हैं। वे 2 साल के बच्चे की मां भी हैं। ग्रिनहम सेमीफाइनल मैच के दौरान बच्चे की मूवमेंट की वजह से हार गईं, क्योंकि बच्चे के हिलने-डुलने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। ग्रिनहम ने जीत के बाद कहा- ‘यह आसान नहीं था। मेरे बच्चे ने किक मारना बंद नहीं किया है। मानो चिल्ला रहा हो कि मां आप क्या कर रही हैं? लेकिन मुझे पता था कि मैं कॉम्पीट कर सकती हूं। मैं जितना अच्छा शॉट लगा सकती हूं, उतना अच्छा लगाऊंगी। गर्भ में बच्चा हो या न हो, मैं मेडल जीत सकती हूं।’ पिछले हफ्ते अस्पताल में थीं, बच्चा पैदा होने से पहले पोडियम पहुंच गया
पैरालंपिक में मेडल जीतने से पहले जोडी ने पिछला वीकेंड पेरिस के एक अस्पताल में बिताया था, क्योंकि उनका बच्चा हिल नहीं रहा था। उनके बच्चे के दिल की लगातार गिगरानी चल रही थी। इसके ट्रेनिंग के दौरान वे बच्चे के अचानक मूवमेंट के लिए भी तैयारी कर रही थीं। वह अब अपने बच्चे को बता सकेंगी कि वह दुनिया में आने से पहले ही पोडियम पर पहुंच गया था। 3 बार प्रेग्नेंट होकर मां नहीं बन सकी
ग्रिनहम का इस मेडल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। वे 3 बार प्रेग्नेंट होकर मां नहीं बन सकी थीं। ऐसे में गर्भावस्था के दौरान तीरंदाजी करना शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी काफी कठिन है। टोक्यो ओलिंपिक में जीता था गोल्ड
ब्रिटिश आर्चर ग्रिनहम ने टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने रियो पैरालिंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments