Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousBCCI की AGM 29 सितंबर को बेंगलुरु में:सेक्रेटरी चुनाव एजेंडे में शामिल...

BCCI की AGM 29 सितंबर को बेंगलुरु में:सेक्रेटरी चुनाव एजेंडे में शामिल नहीं; उसके लिए स्पेशल जनरल मीटिंग होगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी। AGM के लिए नोटिस गुरुवार (5 सितंबर) सुबह स्टेट एसोसिएशन को भेज दिए गए हैं। बोर्ड की 93वीं AGM बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में होगी और इस दौरान शहर में हाई परफॉरमेंस सेंटर का उद्घाटन भी होगा। BCCI की पिछली AGM 25 सितंबर 2023 को गोवा में हुई थी। AGM नोटिस के एजेंडे में बोर्ड सेक्रेटरी के चुनाव का जिक्र नहीं है। उम्मीद थी कि इस मीटिंग में नया सेक्रेटरी चुन लिया जाएगा। मौजूदा BCCI सेक्रेटरी जय शाह के निर्विरोध इटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने जाने के बाद बोर्ड को नए सचिव का चुनाव करना होगा। BCCI को अब नए सचिव का चुनाव करने के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलानी होगी, जो कि शाह के 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले ही हो जाएगी। जय शाह ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए
35 साल के जय शाह 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।​​​​ जय 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वे फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी हैं। BCCI को अब सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी। दो पेज के एजेंडे में 18 पॉइंट शामिल
दो पेज के एजेंडे में हर बार कि तरह इस बार भी 18 पॉइंट शामिल है। एजेंडे में ICC में BCCI के प्रतिनिधि की नियुक्ति, क्रिकेट समितियों, स्थायी समितियों और अंपायर समिति की नियुक्तियां भी शामिल हैं। इसके अलावा एजेंडे में वार्षिक बजट को स्वीकार करना भी शामिल है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… विराट से 4 साल में आगे कैसे निकले रूट:टेस्ट पर फोकस किया, इंग्लैंड ने फ्लैट पिचें बनाईं; कोहली आउट ऑफ फॉर्म हुए इंग्लैंड के जो रूट 34 टेस्ट सेंचुरी लगाकर इतिहास रच चुके हैं, वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं। उनकी निगाह अब टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतक और 15,921 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। 33 साल के रूट ने टेस्ट रन और शतक के मामले में विराट कोहली (29 शतक) को बहुत पीछे छोड़ दिया है। पूरी खबर… यूएस ओपन- इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार, सिनर टॉप-4 में:पोलिश स्टार को अमेरिका की पेगुला ने हराया, जैनिक ने मेदवेदेव को मात दी​​​​​​​ दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर यूएस ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार हो गई है।​​​​​​​ पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments