पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत, महिला पहलवान निशा दहिया और रितिका हुड्डा से सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर सीएम नायब सैनी ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों ही खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि सरकार सदैव आपके साथ रहेगी। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीता है। 21 साल के अमन झज्जर जिले के गांव बीरोहड़ के रहने वाले हैं। सीएम सैनी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर की है। एक्स पर शेयर की पोस्ट मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अमन सहरावत से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया (X) पर शेयर करते हुए लिखा ‘झज्जर जिले के बीरोहड़ के रहने वाले ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता 21 वर्षीय पहलवान अमन सहरावत का आज संत कबीर कुटीर पर स्वागत और अभिनंदन किया। अमन आप पर पूरे देश और प्रदेश को गर्व है। महज 10 साल की उम्र से विपरित परिस्थितियों में आपने जो कुश्ती में कठिन तप किया वो अद्भुत है। हरियाणा सरकार सदैव आपको प्रोत्साहित और सम्मानित करने में अव्वल रहेगी। उज्जवल भविष्य की आपको शुभकामनाएं।’ भविष्य की दी शुभकामनाएं इसी तरह महिला पहलवान निशान दहिया के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए नायब सैनी ने लिखा ‘पेरिस ओलिंपिक में चोटिल होने के बाद भी मैदान नहीं छोड़ने वाली और देश के लिए मेडल हासिल करने के लिए शेरनी की तरह लड़ने वाली महिला पहलवान निशान दहिया और रितिका हुड्डा का संत कबीर कुटीर पर अभिनंदन किया। रितिका ने भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर जो जज्बा और कौशल दिखाया वो सराहनीय है। भविष्य आप दोनों का ही उज्जवल है और देश को आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं। भविष्य की शुभकामनाएं।’