आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को 3 पायदान का नुकसान हुआ। बांग्लादेश के साथ जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बाबर के स्कोर 0 और 22 रन थे। टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। रोहित शर्मा उनमें सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल दो स्थान की छलांग लगाकर 9वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में जो रूट टॉप पर
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं। तीसरे स्थान पर डेरिल मिचेल हैं। हैरी ब्रूक ने तीन पोजिशन की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है। पांचवें स्थान पर स्टीव स्मिथ और छठे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। यशस्वी और कोहली भी टॉप-10 में शामिल
7वें नंबर पर यशस्वी जायसवाल और 8वें नंबर पर विराट कोहली हैं। बाबर आजम 9वें स्थान पर हैं। पिछली 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने की वजह से बाबर को 3 पायदान का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे हैं। शाहीन अफरीदी 10वें स्थान पर पहुंचे
टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में शाहीन अफरीदी को भी बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी पेसर को 2 स्थान का नुकसान हुआ। शाहीन अब 8वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के तीन गेंदबाज टॉप 10 में काबिज हैं। आर अश्विन पहले नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड संयुक्त रूप से दोनों दूसरे नंबर पर हैं। वहीं रवींद्र जडेजा 7वें नंबर पर हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को फायदा
भारत के यशस्वी जायसवाल अब एक स्थान के फायदे के साथ सीधे नंबर 7 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग 740 है। वहीं विराट कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 737 की ही रेटिंग के साथ नंबर आठ पर पहुंच गए हैं। हालांकि पिछले लंबे अर्से से इन दोनों ने कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। बावजूद इसके इन दोनों को पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। इसका कारण बाबर आजम का खराब फार्म है। टी-20 में भारत का कोई गेंदबाज टॉप-10 में नहीं
टी-20 गेंदबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में बात की जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्त्या को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वह सीधे 4 स्थान नीचे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। नॉर्त्या के अब 662 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं टॉप-10 गेंदबाजों की इस लिस्ट में भारत का कोई भी बॉलर नहीं है। रवि बिश्नोई 635 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर हैं, वह मंगलवार को 10वें नंबर पर थे।
ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम 9वें स्थान पर फिसले:रोहित, कोहली और जायसवाल टॉप-10 में, बॉलिंग में अश्विन पहले स्थान पर
RELATED ARTICLES