पाकिस्तान की टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में 8वें नंबर पर खिसक गई है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार से 2 स्थान का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पाकिस्तान के पास 76 रेटिंग पॉइंट्स हैं। 1965 के बाद से यह पाकिस्तानी टीम की सबसे कम रेटिंग है। बुधवार को जारी रैंकिंग में भारतीय टीम 120 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (124 पॉइंट्स) टॉप पर है। टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश से सीरीज हारी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। होस्ट टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से गंवाया। हालांकि, बांग्लादेश को सीरीज जीतने का रैंकिंग में खास फायदा नहीं हुआ है। टीम 13 रेटिंग पॉइंट लेकर 66 रेटिंग पॉइंट के साथ नौवें नंबर पर है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज को मिला फायदा
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का फायदा श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को मिला है। दोनों टीमें रैंकिंग में एक-एक स्थान ऊपर गई हैं। श्रीलंका 83 रेटिंग पॉइंट के साथ छठें नंबर पर है। वहीं, वेस्टइंडीज 77 रेटिंग पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है। टॉप-5 टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 टीमों स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह 124 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर, 120 रेटिंग पॉइंट के साथ भारत दूसरे नंबर पर, 108 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर, 104 रेटिंग पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर और 96 रेटिंग पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर है।
ICC रैंकिंग: बांग्लादेश से हारकर 8वें नंबर पर पहुंची पाकिस्तान:टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई;
RELATED ARTICLES