Sunday, September 8, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 4 में से...

IPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 4 में से महज 1 मैच जीती; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ टीम अपने घर में 74 विकेट से जीती था। MI पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं LSG के लिए अभी भी थोड़ी सी उम्मीद बाकी है, जिसमें उन्हें आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ दूसरे के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा।मुंबई के 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पर है। दूसरी ओर लखनऊ के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम टेबल में 7वें नंबर पर है। हेड टु हेड में मुंबई पर लखनऊ हावी
मुंबई और लखनऊ के बीच अब तक 5 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 लखनऊ और महज 1 मुंबई ने जीता। वहीं, दोनों टीमें वानखेड़े में एक बार भिड़ीं हैं, जिसमें 36 रन से लखनऊ को जीत मिली। तिलक वर्मा मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
मुंबई की टीम इस पूरे सीजन लए में दिखी ही नहीं। तिलक वर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैच में 416 रन बनाए हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वह इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर पर्पल कैप फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल पर्पल कैप पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (22 विकेट) के पास है, बुमराह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर
LSG के कप्तान केएल राहुल बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 465 रन बनाए हैं। नवीन उल हक 12 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नवीन के बाद यश ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं। पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 115 मैच खेले गए हैं। 53 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 62 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वेदर कंडीशन
मुंबई में शुक्रवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है, लेकिन दोपहर में तूफान की आशंका है। तापमान 37 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : आयुष बडोनी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments