इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इस नतीजे से KKR ने प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया, वहीं पहले से बाहर हो चुकी MI 9वीं हार से 9वें नंबर पर पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… कोलकाता ने क्वालिफाई किया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बारिश के कारण मैच 16-16 ओवर का किया गया। KKR ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। मुंबई 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। आज RR भी कर सकती है क्वालिफाई
17वें सीजन में आज 2 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई में CSK और RR के बीच दोपहर 3:30 बजे से पहला मैच खेला जाएगा। राजस्थान के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए महज एक जीत चाहिए। हारने पर भी टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी। CSK के पास टॉप-3 में आने का मौका
चेन्नई के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम चौथे नंबर पर है, आज राजस्थान को हराकर CSK तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है। हारने पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि फिर CSK का एक ही मुकाबला बचेगा, उसे जीतने के बावजूद टीम को फिर बाकी नतीजों पर निर्भर रहना होगा। आज बाहर हो सकती है RCB
रविवार का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा। RCB के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल 7वें नंबर पर है, दिल्ली को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर भी पहुंच सकती है। लेकिन मैच हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली के पास टॉप-4 में आने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम पांचवें नंबर पर है और बेंगलुरु को हराकर 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम 5वें नंबर पर ही रहेगी लेकिन फिर उन्हें प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बाकी टीमों के भरोसे रहना होगा। बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट लिए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन गए। उनके नाम 13 मैचों में 20 विकेट हैं। बुमराह ने पंजाब के हर्षल पटेल को पीछे छोड़ा, हर्षल के भी 20 ही विकेट हैं लेकिन इकोनॉमी ज्यादा होने के कारण वह दूसरे नंबर पर हैं। टॉप-5 रन स्कोरर में बदलाव नहीं
टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में शनिवार के मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ। RCB के विराट कोहली 634 रन बनाकर पहले नंबर पर है। आज वह 66 रन बनाकर टूर्नामेंट में 700 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन सकते हैं। सिक्स हिटर में नरेन दूसरे नंबर पर ही मौजूद
KKR के सुनील नरेन मुंबई के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके, इसलिए टॉप सिक्स हिटर में वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनके नाम 12 मैचों में 32 सिक्स हैं। SRH के अभिषेक शर्मा 35 छक्के लगाकर पहले नंबर पर हैं। बाउंड्री मास्टर्स में सॉल्ट चौथे नंबर पर
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके SRH के ट्रैविस हेड ने लगाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं। KKR के फिल सॉल्ट 12 मैचों में 50 चौके लगाकर चौथे नंबर पर हैं।
IPL 2024 का गणित:प्लेऑफ में पहुंची KKR, बुमराह बने टॉप विकेट टेकर; आज बाहर हो सकती है RCB
RELATED ARTICLES